मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठे जदूय विधायक गोपाल मंडल, (सोर्स-स्क्रीनग्रैब/x)
JDU MLA Gopal Mandal Protest: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। राज्य की तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासी समीकरण साधने में जुट गई हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव का टिकट पाने की उम्मीद में बैठे नेता भी इन दिनों काफी सक्रिय हो चुके हैं। इसी क्रम में आज जदूय के वर्तमान विधायक गोपाल मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए पटना स्थित सीएम आवास पहुंचे। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आवास के बाहर ही रोक दिया। इससे आहत गोपाल मंडल सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।
भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक नरेंद्र कुमार निरज उर्फ गोपाल मंडल को डर सता रहा है कि इस बार कहीं उनका टिकट कट न जाए। इसी मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए पटना पहंचे थे। हालांकि, मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब गोपाल मंडल को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि हमें मुख्यमंत्री से मिलना है… टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे। गौरतलब है कि गोपाल मंडल अपने अजीबो-गरीब बयानों और गतिविधियों से हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। कभी ट्रेन में अंडरवियर में घुमने का मामला हो, या महिला कलाकार के साथ अश्लील हरकत, वह हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया था।
#WATCH पटना (बिहार): JDU नेता गोपाल मंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन कर बैठे। उन्होंने कहा, “हमें मुख्यमंत्री से मिलना है… टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे।” pic.twitter.com/kTQGg28Htj — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025
ये भी पढ़ें: Bihar Elections: वैशाली के इस सीट से चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी यादव, 15 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका है। इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी की शेड्यूल के मुताबिक, इस बार 6 नवंबर और 11 नवंबर कुल दो चरणों में मतदान होंगे। वहीं, 14 नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। चुनावी मौसम के बीच बिहार का सियासी तापमान काफी हाई है। बीजेपी और जदयू की गठबंधन NDA और राजद-कांग्रेस की नेतृत्व वाली महागंठबंधन के बीच इस बार करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है।