दोस्त बना हत्यारा (एआई इमेज)
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें स्कूल में सहपाठियों द्वारा पिटाई के बाद छात्र की मौत हो गई है। मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार यानी 19 अक्टूबर को 11वीं कक्षा के एक छात्र की पिछले दिनों स्कूल में क्लास के अंदर दो छात्रों के समूह के बीच झड़प हो गई।
दो छात्रों के समूह के बीच झड़प के बीच एक छात्र की चोट लगने के कारण मौत हो गई। इस घटना की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने बताया कि मृतक सौरभ कुमार जिले के कुढ़नी प्रखंड स्थित तुर्की सरकारी उच्च विद्यालय का छात्र था। सौरभ और उसके दोस्तों की ओम प्रकाश और प्रह्लाद के नेतृत्व वाले एक अन्य समूह के साथ झड़प हो गई थी।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ : बाबा की फोटो रखकर कर रहा था जाप, दो सगे भाइयों की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत, जानें पूरा मामल
आपको बता दें कि झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में सौरभ के सिर पर बांस की छड़ी से प्रहार किया गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि झड़प के तुरंत बाद दोनों पक्षों के छात्रों के परिजनों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ऐसे में पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। इस मामले में यह अफवाह भी शामिल है कि यह झड़प प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी।
पुलिस इस गंभीर मामले के जांच में लगी हुई है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर छात्रों के बीच यह झड़प क्यों हुई। दो छात्रों के समूह के बीच हुई इस झड़प के पीछे की कारणों के पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – डॉक्टर्स की लापरवाही, अपेंडिक्स ऑपरेशन के समय महिला के पेट में ही छोड़ दी कैंची, 12 साल बाद किया गया सर्जरी