प्रतीकात्मक तस्वीर (एआई इमेज)
गंगटोक : गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल से एक ऐसी घटना सामने आ रही है, जिसे जानकर आप थोड़े देर के लिए सोच में पड़ जाएंगे। एसटीएनएम अस्पताल के चिकित्सकों ने एक महिला के पेट में 12 साल से पड़ी कैंची निकाली है, जो ऑपरेशन कराते समय उसके पेट में ही रह गयी थी।
हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 12 साल पहले एसटीएनएम अस्पताल में अपेंडिक्स ऑपरेशन कराते समय महिला के पेट में कैंची रह गई थी। एसटीएनएम अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. सुरेश मदन राय ने बताया कि अपेंडिक्स ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कैंची छूट जाने के मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और एसटीएनएम के चिकित्सकों की एक कमेटी गठित की गई है।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ : बाबा की फोटो रखकर कर रहा था जाप, दो सगे भाइयों की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत, जानें पूरा मामल
अपेंडिक्स ऑपरेशन के बाद भी महिला को दर्द हो रहा था, जिसके कारण उसके परिजन उसे एसटीएनएम अस्पताल लेकर आए। एक्स-रे में उसके पेट में कैंची पाई गई। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने बीते बृहस्पतिवार को महिला के पेट से कैंची निकालने के लिए ऑपरेशन किया।
इस घटना ने न केवल अस्पताल प्रशासन के लिए सवाल उठाए हैं, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में मरीजों की सुरक्षा के मुद्दे पर भी ध्यान केंद्रित किया है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि सर्जिकल प्रक्रियाओं में सावधानी और निगरानी की आवश्यकता है ताकि भविष्य में मरीजों को इस प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
गंगटोक का यह मामला स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता को उजागर करता है। हांलाकि यह कोई पहली घटना नहीं ऐसी कई सारे घटनाएं इससे पहले सामने आ चुकी है।
यह भी पढ़ें – मोहन के राज में नशेड़ियों के हौंसले बुलंद, स्कूटर की सीट से गिलास हटाने को कहा तो कर दी चाकुओं से गोदकर हत्या