
बिहार में दिल दहलाने वाली घटना (Image- Social Media)
Muzaffarpur Suicide Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के वार्ड संख्या चार में देर रात एक पिता ने अपने पांच बच्चों को फंदे से लटका दिया, साथ ही खुद भी फांसी लगा ली। इस दर्दनाक घटना में पिता समेत तीन बेटियों की मौत हो गई, वहीं दो बेटे किसी तरीके से बच गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
इस घटना में मृतक की पहचान अमरनाथ राम के रूप में हुई है, जो रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मिश्रौलिया गांव के ही निवासी थे। पुलिस ने बताया कि अमरनाथ राम ने पहले अपने पांच बच्चों को फांसी लगाया और फिर खुद फंदे पर झूल गया। तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बेटों की जान बच गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि अमरनाथ की पत्नी की मौत एक साल पहले हो चुकी थी। पत्नी की मौत के बाद से वो मानसिक रूप से परेशान था।
घटना की जानकारी मिलने पर सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़ोसियों के अनुसार, अमरनाथ राम आर्थिक तंगी और पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे थे।
यह भी पढ़ें- कौन हैं अहमद अल अहमद? सिडनी में जान पर खेलकर आतंकी से बंदूक छीनने वाले ‘हीरो’ की कहानी
दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अमरनाथ ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।






