फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बीते दिन बुधवार की शाम अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए 5 बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन को स्थानीय लोगों की सतर्कता से बचा लिया गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कोल्हुआ इलाके के बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए बच्चों में सोनम (11), कृष्णा (14), सोनाली (10), नंदनी (8) और रश्मि (9) शामिल थीं। सभी बच्चे एक साथ नदी में उतरे थे। नहाने के दौरान अचानक एक बच्चे का पैर फिसल गया, जिससे सभी गहराई में खिंचते चले गए। बच्चे जब डूबने लगे तो उनकी चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर दौड़े। स्थानीय लोगों ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर तीन बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन सोनम और कृष्णा तेज बहाव में बह गईं।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए SDRF की टीम को बुलाया, जिन्होंने बच्चों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, अंधेरा हो जाने के कारण बुधवार रात सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। अगले दिन गुरुवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया और शाम तक दोनों बच्चियों के शव बरामद किए गए।
मृतक कृष्णा की पहचान भगवानपुर, सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली के रूप में हुई है। वह पिछले चार सालों से कोल्हुआ में अपनी नानी के घर रह रही थी। वहीं, सोनम कोल्हुआ की ही रहने वाली थी। प्रत्यक्षदर्शी और हादसे में बची रश्मि कुमारी ने बताया कि सभी बच्चे रोज की तरह बुधवार को भी नहाने के लिए नदी में गए थे। अचानक सब डूबने लगे। रश्मि बताती हैं कि वे किसी तरह बाहर निकल गई, लेकिन सोनम और कृष्णा को नहीं बचाया जा सका।
PAK गोलीबारी में शहीद जवान का शव पहुंचा नवादा, 3 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी ने क्या कहा?
अहियापुर थानेदार रोहन कुमार बताते हैं कि पांच बच्चे नदी में नहाने गए थे। SDRF की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो बच्चों की मौत हो गई है।