चिराग पासवान (सोर्स:-सोशल मीडिया)
पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों की हलचल काफी तेजी से बढ़ने लगी है। भारत-पाकिस्तान के तनाव वाले माहौल खत्म होते ही बिहार का सियासी पारा काफी हाई हो गया है। इस बीच ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए स्ट्राइक की भी राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। इन सब के बीच बिहार तक के एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर खुलकर बोला है।
बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के कायासों को लकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर पार्टी कहती है, तो वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने इस ओर भी इसारा किया कि वे इस बार चुनाव लड़ने के फेवर में नहीं हैं। वे 2030 के बिहार विधानसभा चुनाव में खुद के स्ट्रैटजी के साथ उतरेंगे।
इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार मुझे पुकार रहा है। शुरू से ही बिहार मेरी प्राथमिकता रही है। अगर पार्टी कहेगी तो मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। बतौर सांसद यह मेरा तीसरा कार्यकाल है, लेकिन अब लगता है कि मुझे बिहार में ही रहकर काम करना चाहिए। मेरा शुरू से हू सपना रहा है कि बिहार के युवाओं को अपना प्रदेश छोड़कर बाहर ना जाना पड़े।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक अहम जानकारी शेयर करते हुए कहा कि अभी सर्वे चल रहा है कि अगर वे चुनाव लड़ते हैं, तो स्ट्राइक रेट क्या होगा। अगर पार्टी को लगेगा कि उनके चुनाव लड़ने से गठबंधन को फायदा होगा, तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे।
जातीय जनगणना पर सियासी तकरार, बिहार चुनाव 2025 में कौन बनेगा किंगमेकर?
इतना ही नहीं चिराग पासवान ने आगे कहा कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में हमने 225 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। चिराग को पूरा विश्वास है कि वे एनडीए बहुत मजबूत है। चिराग ने कहा कि विपक्ष जो हमेशा से गठबंधन में दरार डालने की कोशिश करता रहा है, वह सफल नहीं होने वाला।