
तेजस्वी यादव व नीरज कुमार (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों की बीच दुलारचंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में मोकामा से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनंत की गिरफ्तारी के बाद जेडीयू और आरजेडी में नई जंग छिड़ गई है।
अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही राष्ट्रीय जनता दल को एनडीए पर हमला बोलने का मौका मिल गया। तेजस्वी ने इसका फायदा उठाते हुए एनडीए पर सीधा अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगा दिया। जिसके बाद जदयू की तरफ से प्रवक्ता नीरज कुमार ने मोर्चा संभालते हुए पलटवार किया है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि यह तो होना ही था। हालांकि यह गिरफ्तारी घटना के वक्त जरूरी थी। लेकिन एनडीए लगातार ऐसे लोगों को संरक्षण देता रहा है।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का शासन बिहार में महाजंगल राज की तरह है। क्योंकि लगातार सासाराम और आरा में हत्या की घटनाएं हो रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इन घटनाओं को प्रधानमंत्री के पटना रोड शो के दौरान जनता को नहीं दिखाया जाएगा।
तेजस्वी यादव के इस आरोप के बाद जेडीयू की तरफ से नीरज कुमार मैदान में आए। उन्होंने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोकामा मेरा जन्मस्थान है। साल 2005 के पहले यह क्षेत्र कत्लगाह बना के तौर पर जाना जाता था। पिता को बेटे की मौत पर रोने का अधिकार नहीं था। जबकि नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद यहां हालात में सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पहला रिएक्शन, चुनाव लड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान; मोकामा में अब क्या?
नीरज कुमार ने आगे कहा कि हमने तो एक्शन ले लिया, पर तेजस्वी यादव बताएं कि वे क्या कर रहे हैं। रीतलाल यादव किस मठ के महंथ हैं? उन्होंने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट कहती है कि राजद ने 76 प्रतिशत टिकट आपराधिक छवि वाले नेताओं को दिया है। RJD राजनीति में जंगलराज लाना चाहती है।






