
अनंत सिंह, (जदयू प्रत्याशी, मोकामा विधानसभा)
Dularchand Yadav Murder Case: बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक और जदूय के उम्मीदवार अनंत सिंह को जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर पोस्ट करते हुए जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार अनंत सिंह ने लिखा, ‘सत्यमेव जयते’ !! मुझे मोकामा के जनता पर पूर्ण भरोसा है, इसलिए चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी।” यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर होते ही तेजी से वायरल हो रहा।
बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तार के बाद दुलारचंद यादव के पोते ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। फिर भी, हम अपने सभी भाइयों से अपील करते हैं कि वे कोई भी गलत या जल्दबाजी में कदम न उठाएं। हमने 24 घंटे का अल्टीमेटम इसलिए दिया क्योंकि प्रशासन ने जो हो रहा था उसे नजरअंदाज कर दिया। अनंत सिंह पूरे इलाके में खुलेआम घूम रहे थे। एक मामले में आरोपी होने के बावजूद, वे खुलेआम प्रचार कर रहे थे और प्रशासन ऐसे बर्ताव कर रहा था जैसे उन्हें कुछ दिखाई ही न दे।
अगर बिहार में अभी चुनाव नहीं होते, तो ये सब कुछ नहीं होता। ये घटनाएं चुनावों की वजह से हो रही हैं। इसलिए चुनाव आयोग भी दोषी है और पटना एसएसपी भी। जब पटना एसएसपी को पहले से ही पता था कि इस इलाके में ‘बाहुबली’ बड़ी संख्या में हैं, तो पर्याप्त पुलिस बल क्यों नहीं तैनात किया गया।
गौरतलब है कि वोटिंग से ठीक पहले अनंत सिंह की गिरफ्तारी बिहार चुनाव के लिए एक बड़ा सवाल बन गया था। ऐसें में इस बात की चर्चा है तेज हो गई है कि अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई के बाद मोकामा का चुनावी माहौल क्या होने वाला है।
ये भी पढ़ें: अनंत सिंह के साथ उनके 80 समर्थक गिरफ्तार, दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन
गौरतलब है कि बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान 30 अक्टूबर को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान गोलीबारी में दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यहां से जेडीयू ने अनंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अनंत सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी दी।






