
महागठबंधन का 'तेजस्वी प्रण' जारी, फोटो- सोशल मीडिया
Mahagathbandhan Manifesto Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने अपने ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ में सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया है। अति पिछड़ा (EBC) वर्ग के लिए कई नए कानून और आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग की गई है।
महागठबंधन ने ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ नाम से जारी घोषणा पत्र में कुल 20 प्रण शामिल किए हैं। इनमें से 10 प्रण विशेष रूप से सामाजिक न्याय, आरक्षण और वंचित वर्गों (ईबीसी, एससी, एसटी, ओबीसी) के अधिकारों को मजबूत करने पर केंद्रित हैं।
महागठबंधन ने जो 10 प्रमुख वादे किए हैं, वे इस प्रकार हैं:
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट और अन्य दल) के नेताओं ने मंगलवार को ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ नाम से घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में कुल 20 प्रण शामिल किए गए हैं। इस मेनिफेस्टो की सबसे बड़ी और मुख्य घोषणा यह है कि 20 महीने के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पहले भी इस वादे का जिक्र किया था और अब इसे औपचारिक रूप से घोषणापत्र में शामिल किया गया है। तेजस्वी ने ऐलान किया है कि इस सरकारी नौकरी के लिए 20 दिन के अंदर एक अधिनियम (Act) बनाया जाएगा।
घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों, संविदा कर्मियों और पुराने पेंशनधारी परिवारों को कुछ न कुछ देने की घोषणा की गई है। माई-बहिन योजना के तहत उन्हें हर महीने ₹2500 का भत्ता दिया जा सकता है। महिलाओं के लिए ₹500 में गैस सिलेंडर देने का ऐलान भी किया जा सकता है। इसके अलावा, महागठबंधन आगे 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा भी कर सकता है।
#WATCH पटना, बिहार | आगामी बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ शीर्षक से अपना घोषणापत्र जारी किया। pic.twitter.com/Zab5mKLIcR — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
यह घोषणा पत्र पटना के मौर्या होटल में महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी अपने विचार रखे। दीपांकर भट्टाचार्य ने आश्वासन दिया कि जो वादे किए गए हैं, वे पूरे करने लायक हैं और पूरे किए जाएंगे।
महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट के तीन दल (सीपीआई-एम, सीपीआई, सीपीएम), वीआईपी (VIP), और आईपी गुप्ता का दल शामिल हैं। महागठबंधन ने पहले ही तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित कर दिया था, जबकि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी डिप्टी सीएम चेहरा हैं। सीटों के बंटवारे के तहत, RJD 143 सीटों पर, कांग्रेस 62 सीटों पर और वीआईपी 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सीपीआई-माले 20, सीपीएम 6 और सीपीआई 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर को ECI का नोटिस: दो राज्यों की वोटर लिस्ट में नाम होने पर मांगा 3 दिन में जवाब
तेजस्वी ने घोषणापत्र जारी करते समय एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों और भ्रष्ट अधिकारियों ने नीतीश कुमार को पुतला बनाकर रखा है। वहीं, एनडीए दल हर परिवार में एक सरकारी नौकरी के वादे पर सवाल उठा रहे हैं।






