
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार का मतगणना केंद्र।
Akhilesh Yadav On Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों (Bihar Election Result 2025) को लेकर आए रुझानों में महागठबंधन की करारी हार और एनडीए को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है। इस रुझान का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश् के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि जो खेल बिहार में खेला गया है, वो उत्तर प्रदेश में नहीं हो पाएगा।
अखिलेश ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट लिखा- बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस चुनावी साजिश का भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी की तरह हमारा PPTV मतलब पीडीए प्रहरी चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।
बता दें, चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट को लेकर चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर विपक्ष शुरू से ही हमलावर है। विपक्षी दलों का आरोप है कि SIR के माध्यम से चुनाव आयोग केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए वोट चोरी कर रहा है। बिहार चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने भी महागठबंधन की हार का ठीकरा एसआईआर पर फोड़ा है।
बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।… — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2025
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि बिहार में एसआईआर की जीत हुई है। विपक्ष की तरफ से एसआईआर को लेकर लाखों आपत्तियां दी गईं, मगर चुनाव आयोग ने एक का भी जवाब नहीं दिया। उदित राज ने कहा कि जब इस हद तक बेईमानी होगी तो चुनाव का क्या मतलब रह जाएगा। यह लोकतंत्र की हत्या है।
यह भी पढ़ें: Bihar Election Results LIVE: NDA को जनता का बंपर प्यार, रूझानों में 200 पार, महागठबंधन को धोबी पछाड़
दोपहर 3 बजे तक यानी खबर लिखे जाने तक एनडीए 201 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इनमें भाजपा 91 सीटों, नीतीश कुमार का जदयू 79, एलजपीआर 23, हम 5 और आरएलएम 3 सीटों पर आगे है। महागठबंधन 37 सीटों पर आगे है। इनमें राजद 27 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 6 सीटों, सीपीआईएमएलएल 3 सीटों, सीपीआईएम 1 सीट पर आगे है। अन्य दलों में एआईएमआईएम 4 सीटों, बीएसी एक सीट पर आगे है।






