
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Municipal Election 2025, SST Duty: छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका सार्वत्रिक चुनाव 2025 की पृष्ठभूमि में नियुक्त स्थिर सर्वेक्षण दल (एसएसटी) में ड्यूटी पर उपस्थित न रहने वाले 17 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मनपा आयुक्त जी श्रीकांत द्वारा लिखित आदेश तथा बार-बार मोबाइल पर संपर्क किए जाने के बावजूद संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने चुनाव कार्य में शामिल होने से टालमटोल की, यह स्पष्ट हुआ है।
महानगरपालिका चुनाव 2025 के लिए लगभग 132 अधिकारी कर्मचारियों की स्थिर सर्वेक्षण दल में नियुक्ति की गई थी। हालांकि कुछ अधिकारी और कर्मचारी प्रत्यक्ष ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए।
उन्होंने मेडिकल अवकाश, बीएलओ-आरओ कार्य, प्रशिक्षण जैसे कारण बताए। उपजिलाधिकारी एवं आचार संहिता चुनाव अधिकारी द्वारा 18 और 24 दिसंबर को लिखित आदेश दिए जाने के बावजूद संबंधित कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आए, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।
इस मामले में महानगरपालिका के उप अभियंता काजी जावेद अहमद की शिकायत पर सिटी चौक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच हवलदार सतीश आहेरकर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-BJP की अंदरूनी कलह पर संजय शिरसाट का तीखा वार, अपने ही कार्यकर्ताओं से भाग रही BJP
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के वैज्ञानिक अधिकारी संतोष पानसरे, स्वास्थ्य सेवा उपनिदेशक कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक मूलचंद राठोड़, भूमि अभिलेख कार्यालय के क्लार्क प्रतीक डोंगरे, एसईबी महाविद्यालय के प्राध्यापक संजय मोहोड, यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ लिपिक भरत रेड्डी, प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र के ट्रेसर असिस्टेंट धनराज चौधरी, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के क्लार्क दिलीप शिंदे, विशेष लेखा परीक्षक कार्यालय के उप लेखा परीक्षक बी. बी. मरके, लघु पाटबंधारे विभाग के सहायक अभियंता रितेश डोंगरे, आईटीआई के क्लार्क राजेंद्र पेठकर, एमआईडीसी के सहायक लिपिक शेख गफ्फार अहमद, पंचायत समिति के अभियंता आर. ए. चन्ने, यांत्रिकी विभाग के विस्तार अधिकारी वी. वी. पंडित, वर्ल्ड बैंक परियोजना विभाग के सहायक अभियंता देवदत्त भुरेवार, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी विजय बोरटकर, विश्वविद्यालय के क्लार्क अनिल घुले तथा सहकारी संस्था विभाग के विशेष ऑडिटर राजेश सरमरकर शामिल है।






