
कांग्रेस के बागी बाबा ने राहुल को लगाई फटकार
Bihar Election Final Result: बिहार चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर बहुत तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह मोदी को गाली देना बंद करें, वर्ना खाई में गिरते जाएंगे। कृष्णम ने कहा कि मोदी को गाली देना बहुत आसान है, लेकिन मोदी बनना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मोदी बनने के लिए देश की मिट्टी के प्रति समर्पित होना पड़ता है।
आचार्य प्रमोद ने बिहार की जनता के फैसले को एक बड़ा संदेश बताया है। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने आज जो संदेश दिया है, उसकी गूंज न सिर्फ़ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है।” उन्होंने राहुल गांधी को उनकी पुरानी गलतियां याद दिलाईं और कहा कि आपने मोदी को ‘चौकीदार चोर’ कहा था, उसका हश्र देखा। फिर आपने ‘राफेल चोर’ कहा, उसका भी हश्र देखा।
#WATCH | On #BiharElection2025, former Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, “It’s very easy to abuse Modi, but it’s very difficult to become Modi. To become Modi, one has to be dedicated to the soil of the country…The message the people of Bihar have sent today is… pic.twitter.com/64jmZ34CfV — ANI (@ANI) November 14, 2025
पूर्व कांग्रेसी नेता ने कहा कि जिस तरह उन पुराने नारों का हश्र हुआ, वैसा ही ‘वोट चोर’ के नारे का भी हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने राहुल गांधी को मुंह पर तमाचा मारा है। आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी को सीधी चेतावनी देते हुए कहा, “जब तक आप नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा धूमिल करने की साज़िश करते रहेंगे, देश की जनता आपको आईना दिखाती रहेगी।” बता दें कि बिहार विधानसभा के नतीजे महागठबंधन के लिए बहुत ही ज्यादा निराशाजनक है, जिसमें पूरा महागठबंधन 35 के नीचे सिमटा दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री की हालत गंभीर, फेफडों में भरी धूल; सांस लेने में समस्या; चलते-चलते सड़क पर धड़ाम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत की जनता सब कुछ बर्दाश्त कर सकती है, लेकिन एक चीज है जो वह अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “भारत की जनता सब कुछ बर्दाश्त कर सकती है, लेकिन नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा धूमिल करने की साज़िश अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती।” उन्होंने कहा कि लोग मोदी के दामन पर हमला करने की साजिश को स्वीकार नहीं करेंगे। कृष्णम ने अपनी बात खत्म करते हुए राहुल गांधी को चेतावनी दी और कहा, “मैं फिर कह रहा हूं, बाज आ जाओ।”






