प्रशांत किशोर व तेजस्वी यादव (डिजाइन फोटो)
Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए और महागठबंधन के अलावा जन सुराज के प्रशांत किशोर भी चुनाव लड़ रहे हैं। प्रशांत किशोर लगातार दावा कर रहे हैं कि इस बार उनकी पार्टी बिहार में सरकार बनाएगी।
अपनी सभाओं में प्रशांत किशोर पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोल रहे हैं। इस बीच जनसुराज के संस्थापक ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग चाहते हैं कि मैं राघोपुर से चुनाव लड़ूं। इसके बाद पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आप चुनाव लड़ेंगे? जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग लगातार कह रहे हैं कि मुझे राघोपुर से चुनाव लड़ना चाहिए। लेकिन मैं कहां से लड़ूंगा? इसका फैसला पार्टी करेगी।
इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि पार्टी में आप ही सब कुछ हैं? जिसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि नहीं, ऐसा नहीं है, मैंने कहा था कि जुलाई तक हम सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे, लेकिन पार्टी ने कहा कि नहीं, अभी नहीं। इस तरह से देखें तो हम 2 महीने लेट हैं। ऐसे में पार्टी के अन्य नेता क्या कहते हैं, उस पर चर्चा होती है और उसके बाद ही कोई भी फैसला लिया जाता है।
अगर प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं, तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। तेजस्वी यादव 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव राघोपुर से जीत चुके हैं। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी राघोपुर से विधायक रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में NDA की सीट शेयरिंग फाइनल! ‘बड़े भाई’ की लड़ाई में JDU विनर, जानिए किसे मिलीं कितनी सीटें?
प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव किसी जाति के नहीं, बल्कि एक परिवार के नेता हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह यादवों के नेता होते, तो क्या वह परिवार से बाहर किसी और यादव को आगे नहीं बढ़ाते? लेकिन वह किसे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, अपने बेटे को। यानी राजा का बेटा ही राजा होगा।