TVS Ntorq 125 में क्या है खास फीचर्स। (सौ. TVS)
TVS की दमदार स्कूटर Ntorq 125 ने एक बार फिर अपनी ताकत और परफॉर्मेंस का लोहा मनवाया है। इस स्कूटर ने ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में एक नहीं, बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 4 मई को नोएडा के सेक्टर-38 से शुरू हुई इस राइड ने महज 15 घंटे में 1000 किमी का सफर तय कर पहला रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद कई राइडर्स की टीम ने लगातार राइड करते हुए 1618 किमी की दूरी 24 घंटे से कम समय में पूरी कर दूसरा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।
इस राइड के दौरान स्कूटर ने दिल्ली-आगरा, आगरा-लखनऊ और लखनऊ-आजमगढ़ जैसे हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे पर दौड़ लगाई। इस अभियान में Ntorq Race XP वेरिएंट का इस्तेमाल किया गया, जो Ntorq का सबसे परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड वर्जन माना जाता है।
TVS Ntorq में दिया गया है 125cc का 3-वॉल्व इंजन, जो CVTi-Revv टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 10 bhp की पावर @ 7,000 rpm और 10.9 Nm का टॉर्क @ 5,500 rpm जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 98 किमी/घंटा है और 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार यह सिर्फ 8.6 सेकंड में पकड़ सकता है।
यह स्कूटर फीचर्स के मामले में भी काफी आगे है। इसमें मिलते हैं – LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (लैप टाइमिंग, नेविगेशन असिस्ट, वॉयस असिस्ट, ट्रिप रिपोर्ट), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स (Race और Street), इंजन किल स्विच, हैज़र्ड लाइट्स और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स।
Advance Tip पर फंसी Uber, CCPA ने भेजा नोटिस – उपभोक्ताओं से शोषण का आरोप
स्कूटर में है 155mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, आगे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे कॉइल स्प्रिंग के साथ हाइड्रॉलिक डैम्पर।