MG Comet EV जो लोगों के बीच फेमस होती जा रही है। (सौ. Design)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: 17 साल पहले, भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांति लाने के उद्देश्य से Tata Nano लॉन्च की गई थी। अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन और आसानी से ट्रैफिक में चलने की काबिलियत के कारण इसे काफी सराहा गया। हालांकि, अब यह कार प्रोडक्शन में नहीं है, लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी कायम है। अगर आप टाटा नैनो जैसी कार को मिस कर रहे हैं और कुछ ऐसा ही खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार विकल्प मौजूद है।
हम जिस कार की बात कर रहे हैं, वह है MG Comet EV, जिसका डिजाइन काफी हद तक Tata Nano से मेल खाता है। यह कार GSEV (ग्लोबल स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह एक दो-दरवाजों वाली टॉल-बॉय हैचबैक है, जिसमें चार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
MG Comet EV में iSMART इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 55 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स सपोर्ट करता है। इसमें रिमोट व्हीकल फंक्शन, जैसे- एसी स्टार्ट, लॉक/अनलॉक, स्टेटस चेक, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
यह कार 100+ वॉयस कमांड को सपोर्ट करती है, जिसमें 35 से अधिक हिंग्लिश कमांड भी शामिल हैं।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MG Comet EV में सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, क्रीप मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, यह एसी फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी प्रदान करती है।