Google Chroma में स्केमर के खिलाफ किया कुछ खास।
नवभारत टेक डेस्क: यदि आप गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। Google Chrome ने यूजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एक नया एआई आधारित फीचर पेश किया है, जो इंटरनेट पर स्कैम वेबसाइट्स से बचाने में मदद करेगा। यह नया फीचर Chrome के वर्जन 137 में जोड़ा गया है और जल्द ही इसका बीटा वर्जन भी जारी किया जाएगा।
गूगल का यह नया AI फीचर Gemini Nano एक वर्चुअल सिक्योरिटी गार्ड की तरह काम करेगा। अगर आप गलती से किसी संदिग्ध या फेक वेबसाइट पर क्लिक करते हैं, तो यह फीचर तुरंत आपको अलर्ट करेगा। गूगल के अनुसार, “Gemini Nano का उद्देश्य यूजर्स को फ्रॉड वेबसाइट्स से बचाना है और उन्हें इंटरनेट पर सुरक्षित अनुभव देना है।”
जब भी आप किसी संभावित स्कैम या फेक वेबसाइट पर जाने की कोशिश करेंगे, तो आपकी स्क्रीन पर एक फुल-पेज वॉर्निंग दिखाई देगी। यह चेतावनी यूजर को सचेत करेगी कि वह एक संदिग्ध वेबसाइट पर है। इसके बाद आप स्वयं निर्णय ले सकते हैं कि आगे बढ़ना है या वापस लौटना है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर आपके ब्राउज़र में यह विकल्प फिलहाल नहीं दिख रहा है, तो घबराएं नहीं। अगले कुछ दिनों में यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। गूगल क्रोम का Gemini Nano फीचर इंटरनेट यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत है। अब आप सुरक्षित रूप से ब्राउज़िंग कर पाएंगे और फेक वेबसाइट्स से खुद को समय रहते बचा सकेंगे।