Car जो अब सस्ती हो गई है। (सौ. Maruti)
GST 2.0 Car Price Cut: देशभर में 22 सितंबर 2025 से नया GST स्लैब लागू हो चुका है। इसका सीधा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिखाई दे रहा है। Maruti Suzuki India Limited ने Arena और Nexa डीलरशिप पर बिकने वाली सभी कारों की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। नई दरों के बाद अब कंपनी की सबसे किफायती कार बदल गई है। वहीं, Tata और Renault जैसे ब्रांड्स की लोकप्रिय गाड़ियों पर भी बड़ी छूट देखने को मिल रही है।
सरकार के नए GST 2.0 का असरMaruti Suzuki की कारों पर साफ नज़र आ रहा है। अब S-Presso देश की नई एंट्री लेवल कार बन गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ ₹3.49 लाख रह गई है। जबकि Maruti Alto K10 की नई कीमत ₹3.69 लाख है। यानी दोनों गाड़ियों के बीच अब ₹20,000 का अंतर हो गया है। ऑल्टो K10 के STD (O) वैरिएंट की कीमत पहले ₹4.23 लाख थी, जो अब घटकर ₹3.69 लाख हो गई है। इसका मतलब ग्राहकों को लगभग ₹53,100 की बचत हो रही है।
Tata Motors की लोकप्रिय हैचबैक Tiago भी अब पहले से सस्ती हो गई है। इसके XE वैरिएंट की कीमत ₹4.99 लाख से घटकर ₹4.57 लाख हो गई है। यानी ग्राहकों को करीब ₹42,500 का फायदा मिल रहा है। वहीं, कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV Nexon पर सबसे ज्यादा कटौती की गई है। अब यह कार ₹7.31 लाख की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। कीमतों में कटौती के साथ ही ग्राहकों को ₹45,000 रुपये तक का अतिरिक्त बेनिफिट भी दिया जा रहा है। कुल मिलाकर Nexon पर ₹1.55 लाख तक की बचत संभव है।
ये भी पढ़े: इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी कितनी चलती है और उसके बाद कहां होती है इस्तेमाल?
रेनॉ की एंट्री-लेवल कार Kwid भी अब ज्यादा किफायती हो गई है। इसके 1.0 RXE वैरिएंट की कीमत पहले ₹4.69 लाख थी, जो घटकर अब ₹4.29 लाख रह गई है। यानी ग्राहकों को लगभग ₹40,000 का फायदा मिलेगा।
GST 2.0 लागू होने के बाद भारत में छोटे और मिड-सेगमेंट कार खरीदारों के लिए सुनहरा मौका बन गया है। मारुति एस-प्रेसो के सबसे सस्ती कार बनने से लेकर टाटा नेक्सन और रेनॉ क्विड पर मिल रही बड़ी छूट तक, ग्राहकों को अब कार खरीदने में काफी बचत होगी। इस कदम से त्योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल मार्केट में जबरदस्त रौनक आने की उम्मीद है।