SUV में आया कमाल का बदलाव। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने मार्च 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बिक्री के मामले में हुंडई और महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया है। ताज़ा कार सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि बीते कई महीनों से वह तीसरे या चौथे स्थान पर बनी हुई थी।
मार्च 2025 में टाटा मोटर्स की 48,462 यूनिट्स की रिटेल सेल हुई, जो कि पिछले साल की तुलना में 5% की वृद्धि को दर्शाती है। इस ज़बरदस्त परफॉर्मेंस के साथ टाटा का मार्केट शेयर बढ़कर 13.8% हो गया है। दूसरी ओर, महिंद्रा ने 46,297 यूनिट्स बेचकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है और उसका मार्केट शेयर 13.20% रहा। वहीं, हुंडई की सेल्स में गिरावट दर्ज की गई — कंपनी ने 42,511 यूनिट्स बेचीं, जो कि मार्च 2024 की तुलना में 5% कम है। इस गिरावट के कारण हुंडई का मार्केट शेयर 13.50% से घटकर 12.13% पर आ गया है।
कारों की बिक्री में हमेशा की तरह Maruti Suzuki का दबदबा मार्च 2025 में भी कायम रहा। कंपनी ने 1,32,423 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि बीते वर्ष की तुलना में 3.08% अधिक है। इसके साथ ही Maruti का मार्केट शेयर 37.77% तक पहुंच गया है, जो इसे भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी बनाए रखता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
टोयोटा ने मार्च 2025 में 23,328 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 6.65% रहा। वहीं किआ की 21,997 यूनिट्स की सेल रही और उसका मार्केट शेयर 2.27% दर्ज किया गया।