Tata लॉन्च करेंगा नई कार। (सौ. Tata)
Tata Upcoming Cars 2025-26: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए Tata Motors अब पेट्रोल सेगमेंट पर जोर देने जा रही है। कंपनी इस वित्तीय वर्ष में चार नई पेट्रोल कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन लॉन्चेस के जरिए Tata का मकसद बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम ग्राहकों तक को आकर्षित करना है।
Tata Punch, जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है, अब नए फेसलिफ्ट अवतार में आएगी। फेसलिफ्ट मॉडल में नए बंपर, ग्रिल और 16-इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई मॉडर्न फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। यह कार अक्टूबर 2025 तक बाजार में दस्तक दे सकती है।
टाटा हैरियर को अब पेट्रोल वर्जन में उतारा जाएगा। इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 168hp पावर और 280Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखेगा। गाड़ी को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च की टाइमलाइन जनवरी से मार्च 2026 के बीच मानी जा रही है।
लंबे इंतजार के बाद टाटा की Sierra भी पेट्रोल वर्जन में वापसी करेगी। इसमें दो इंजन ऑप्शन्स मिल सकते हैं, 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल (168hp, 280Nm टॉर्क), 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो ज्यादा माइलेज और किफायती विकल्प चाहने वाले ग्राहकों के लिए होगा। दोनों वेरिएंट्स 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आ सकते हैं। वहीं, टर्बो इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलने की उम्मीद है। Sierra को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़े: Vinfast ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक SUV VF6 और VF7, दमदार रेंज और प्रीमियम फीचर्स
लोकप्रिय SUV Tata Safari भी अब पेट्रोल इंजन में उतरेगी। इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 6 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ उपलब्ध होगी। थ्री-रो SUV होने के कारण यह देखना दिलचस्प होगा कि पावर और टॉर्क ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं। Safari का लॉन्च भी जनवरी से मार्च 2026 के बीच होने की संभावना है।
Tata Motors का यह कदम कंपनी को पेट्रोल कार सेगमेंट में और मजबूत बनाएगा। Punch से लेकर Safari तक के नए पेट्रोल वेरिएंट्स बजट और प्रीमियम दोनों ही ग्राहकों को आकर्षित करेंगे।