Royal Enfield bikes की हुई काफी ब्रिकी। (सौ. Enfield)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में रॉयल एनफील्ड बाइक्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। खासतौर पर 350cc से 450cc सेगमेंट की बाइक्स को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जनवरी 2025 के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने बाकी सभी बाइक्स को पछाड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल की है।
जनवरी 2025 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की 33,582 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल जनवरी 2024 में बिकी 28,013 यूनिट्स से काफी ज्यादा है। बढ़ती मांग को देखते हुए यह साफ है कि इस सेगमेंट में क्लासिक 350 की पकड़ मजबूत होती जा रही है।
क्लासिक 350 के बाद रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 दूसरे स्थान पर रही। इस बाइक की 19,163 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। वहीं, तीसरे स्थान पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रही, जिसकी 15,914 यूनिट्स बिकीं। इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 चौथे स्थान पर रही, जिसे 8,373 नए ग्राहक मिले। पांचवें स्थान पर Triumph 400 रही, जिसकी 4,035 यूनिट्स बिकीं। छठे नंबर पर जावा येज्दी रही, जिसने 2,753 ग्राहकों को आकर्षित किया। वहीं, सातवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही, जिसकी 2,175 यूनिट्स बिकीं।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अपने दमदार सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के लिए जानी जाती है। यह इंजन 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इस बाइक का माइलेज भी शानदार है, जो लगभग 35 किमी प्रति लीटर तक का एवरेज देता है। दमदार लुक, शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज के चलते यह बाइक भारतीय बाजार में लगातार टॉप पर बनी हुई है।