रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : भारत के लोगों में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को लेकर देखा जाने वाला क्रेज ही अलग है। जिस कारण से रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक्स की सेल्स में भारी मात्रा में इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने यानी फरवरी 2025 में घरेलू बाजार में 80,000 से ज्यादा मोटरबाइक्स की सेल्स की है।
साथ ही सालाना आधार पर रॉयल एनफील्ड की मोटरबाइक सेल्स में 18.96 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है। कंपनी ने घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों को मिलाकर टोटल 19.40 सालाना बढ़त के साथ 90,670 यूनिट मोटरबाइक की सेल्स बिक्री की है।
पिछले महीने यानी फरवरी 2025 में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को डोमेस्टिक मार्केट में टोटल 80,799 नए ग्राहक मिले हैं। वहीं पिछले साल की इसी समान अवधि में यानी फरवरी 2025 में इसे 67,922 नए ग्राहक मिले थे। रॉयल एनफील्ड की मोटरबाइक्स सेल्स में 350 सीसी सेगमेंट का दबदबा रहा है। इस सेगमेंट में कंपनी ने टोटल 77,775 यूनिट मोटरबाइक्स की बिक्री की हैं। सालाना आधार पर इस सेगमेंट की सेल्स में 17.43 प्रतिशत की बढ़त देखने के लिए मिल रही है। इसके अलावा 350 सीसी प्लस सेगमेंट में कंपनी को पिछले महीने 12,895 नए ग्राहक मिले है। सालाना आधार पर इस सेगमेंट की सेल्स में भी 32.86 प्रतिशत की बढ़त देखने के लिए मिल रही है।
दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट में भी पिछले महीने तेजी देखने के लिए मिल रही है। कंपनी ने पिछले महीने 23.19 प्रतिशत सालाना बढ़त के साथ टोटल 9,871 यूनिट मोटरबाइक्स एक्सपोर्ट की जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी 2024 में कंपनी ने केवल 8.013 यूनिट मोटरबाइक्स को एक्सपोर्ट किया था। ऐसे में कंपनी ने घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों को मिलाकर टोटल 19.40 सालाना बढ़त के साथ 90,670 यूनिट मोटरबाइक्स की सेल्स की है।
ऑटोमोबाइल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 सेगमेंट बाइक को इंडियन मार्केट की मोस्ट फेमस बाइक माना जाता है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन, 4-स्ट्रोक लगा हुआ मिलता है। बाइक में लगे इंजन से 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर मिलती है। इसके साथ ही इंजन से 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।