Ola Electric scooters में है कई खास फीचर्स। (सौ. Ola)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ola Electric ने अपने स्कूटरों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro (Gen 3) को लॉन्च किया था, जिसकी बुकिंग 31 जनवरी से शुरू हुई थी। अब कंपनी ने इस मॉडल समेत कुछ अन्य स्कूटरों की कीमतें बढ़ा दी हैं। इन स्कूटर्स की डिलीवरी अगले महीने से शुरू हो सकती है।
कंपनी ने हाल ही में अपनी S1X सीरीज को नए वैरिएंट्स के साथ पेश किया है। इनमें 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक के विकल्प दिए गए हैं, जिससे अब ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर अधिक रेंज प्रदान कर सकेंगे। इसके अलावा, Ola S1 Pro के भी 3kWh और 4kWh वर्जन लॉन्च किए गए हैं, जिनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हाल ही में लॉन्च हुए Ola S1 Pro+ (5.3kWh वर्जन) में 13 kW की अपग्रेडेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिससे यह स्कूटर 320 किमी की रेंज देने में सक्षम हो गया है। इसकी टॉप स्पीड 141 किमी/घंटा है और यह 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार महज 2.1 सेकेंड में पकड़ सकता है।