
Hero Bike (Source. Hero)
Hero HF Deluxe Becomes More Expensive: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल रेंज की कीमतों में बिना किसी बड़े ऐलान के बढ़ोतरी कर दी है। सबसे पहले कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor Plus के दाम बढ़ाए और अब Hero HF 100, HF Deluxe और Passion Plus भी महंगी हो गई हैं। रोजमर्रा की जरूरत के लिए बाइक खरीदने वालों के लिए यह खबर जेब पर सीधा असर डालने वाली है।
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइकों की कीमतों में ₹250 से लेकर ₹750 तक की बढ़ोतरी की है, जो अलग-अलग वेरिएंट पर निर्भर करती है।
कीमत बढ़ने के बाद अब बाइकों के नए दाम इस प्रकार हैं:
दिलचस्प बात यह है कि कीमतें बढ़ने के बावजूद हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिसंबर 2025 में कंपनी की होलसेल बिक्री 40 फीसदी बढ़कर 4,56,479 यूनिट पहुंच गई, जबकि दिसंबर 2024 में यह 3,24,906 यूनिट थी। घरेलू बाजार में दिसंबर 2025 में 4,19,243 यूनिट की बिक्री हुई, जो पिछले साल इसी महीने 2,94,152 यूनिट थी।
ये भी पढ़े: 9,000 करोड़ रुपये साफ, ओला इलेक्ट्रिक के बुरे दिन हुए शुरू
कंपनी के मुताबिक यह मजबूती त्योहारी सीजन, नए लॉन्च और पेट्रोल व ईवी स्कूटर पोर्टफोलियो के अच्छे प्रदर्शन की वजह से आई है।






