
New-Gen Hyundai Venue में क्या है खास। (सौ. Hyundai)
New-Gen Hyundai Venue: Hyundai Motors India जल्द ही अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV नई जेनरेशन Hyundai Venue को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस मॉडल में कई बड़े कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड किए हैं, जिससे यह मौजूदा वर्जन के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और टेक-फ्रेंडली नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई वेन्यू को भारत में 4 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इस एसयूवी के फीचर्स, डिजाइन और संभावित कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी।
हुंडई की ओर से नई जेनरेशन वेन्यू को कई डिजाइन और फीचर अपग्रेड्स के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य है कि यह SUV युवा खरीदारों को अधिक प्रीमियम अनुभव दे। नई वेन्यू मौजूदा मॉडल से ज्यादा ऊंची और चौड़ी होगी, जिससे इसका रोड प्रेजेंस और भी दमदार हो जाएगा।
नई Hyundai Venue में 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी जाएगी, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ आएगी। इतना ही नहीं, इसमें 12.3 इंच का कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा, जिससे ड्राइविंग अनुभव और अधिक आधुनिक महसूस होगा।
नई वेन्यू के केबिन में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर थीम, प्रीमियम सॉफ्ट-टच मटेरियल और नया D-कट स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। सीटिंग कम्फर्ट और स्पेस को भी बढ़ाया गया है ताकि लंबी दूरी की यात्रा और भी आरामदायक बन सके।
नई Hyundai Venue का डिजाइन अब और अधिक बोल्ड और मॉडर्न होगा। इसमें कनेक्टेड टेल लाइट्स, वर्टिकल LED DRLs और क्वाड बीम LED हेडलाइट्स दी जाएंगी। साथ ही, कंपनी ने इसके व्हीलबेस को 20mm तक बढ़ाया है, जिससे कार की स्टेबिलिटी और राइड क्वालिटी में सुधार होगा।
ये भी पढ़े: Maruti Suzuki e-Vitara: दिसंबर 2025 में लॉन्च होगी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV, मिलेगी दमदार रेंज
Hyundai ने पुष्टि की है कि नई जेनरेशन Venue को 4 नवंबर 2025 को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात करें तो मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह SUV लगभग ₹8 लाख से ₹13 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर आ सकती है।
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नई वेन्यू का सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Kia Sonet, Tata Nexon, Mahindra XUV 3XO और Kia Syros जैसी लोकप्रिय एसयूवी से होगा।






