Aurus Senat और Hongqi L5 (सोर्स- सोशल मीडिया)
Xi jinping and Vladimir Putin Car: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 7 साल बाद चीन दौरे पर हैं। वह शंघाई सहयोग संगठन SCO में शिरकत कर रहे हैं। चीन पहुंचने पर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात भी की।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पसंदीदा कार ‘Hongqi Car’ (Hongqi L5) तोहफे में दी है। पीएम मोदी इसी कार से चीन में अपने निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जाएंगे। वह चीन में इसी कार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर हैं। इस दौरे पर वह चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पसंदीदा कार ‘Hongqi L5’ का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि यह कार उन्हें खुद राष्ट्रपति जिनपिंग ने दी है। इस कार की खासियत और महत्व की बात करें तो यह वही कार है जिसका इस्तेमाल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दूसरे देशों की अपनी आधिकारिक यात्राओं के लिए करते हैं।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग वर्ष 2019 में भारत आए थे। तब वे अपनी आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान यह कार लेकर आए थे। राष्ट्रपति शी इसी ‘Hongqi L5’ में तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पीएम मोदी से मिलने गए थे। इस कार को दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में गिना जाता है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होंगकी एल5 को चीन में ‘रेड फ्लैग’ भी कहा जाता है। इस कार को चीन की सरकारी कंपनी FAW (फर्स्ट ऑटोमोटिव वर्क्स) ने बनाया है। इस कंपनी ने अपनी पहली कार वर्ष 1958 में बनाई थी। यह कंपनी खासतौर पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं के लिए कारें बनाती है। इस कार को चीन की ताकत और परंपरा का प्रतीक भी माना जाता है।
Hongqi L5 चीन की सबसे हाई प्राइस कार मानी जाती है। यह कार पहली बार 2013 में आई थी। यह एक रेट्रो स्टाइल लग्जरी सेडान कार है, जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन में परेड के दौरान करते हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Hongqi L5 की कीमत आठ करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Geely की शानदार SUV Galaxy M9 PHEV: 24 घंटे में 40,000 से ज्यादा प्री-सेल बुकिंग
यह कार अपने शानदार चीनी डिज़ाइन और शानदार इंटीरियर के लिए जानी जाती है। कार के अंदर, इसमें सुनहरे रंग के एक्सेंट, क्रिस्टल डिज़ाइन, हीटिंग, कूलिंग और मसाज फंक्शन वाली रिक्लाइनिंग रियर सीटें हैं।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शिखर सम्मेलन के लिए तियानजिन पहुंचे गए हैं। वह अपनी राष्ट्रपति कार “AURUS” लेकर आए हैं और उसमें यात्रा कर रहे हैं। यह कार रूसी ऑटोमोबाइल कंपनी AURUS मोटर्स द्वारा बनाई गई है और रेट्रो-स्टाइल लग्जरी फीचर्स से लैस है। इस कार की कीमत करीब 3.5 करोड़ बताई जाती है।