Galaxy M9 PHEV में क्या है खास। (सौ. Geely)
Geely Galaxy M9: चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी Geely ने अपने फ्लैगशिप मॉडल Galaxy M9 PHEV को लॉन्च कर बाजार में धमाका मचा दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि लॉन्चिंग के महज 24 घंटे के अंदर ही 40,000 से ज्यादा प्री-सेल ऑर्डर इस गाड़ी के लिए बुक हो चुके हैं। यह प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी (PHEV) कुल 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 193,800 युआन (लगभग 22.08 लाख रुपये) और टॉप वेरिएंट की कीमत 258,800 युआन (लगभग 29.50 लाख रुपये) रखी गई है।
Galaxy M9 का डिजाइन ‘गैलेक्सी स्टारशिप कॉन्सेप्ट’ से प्रेरित है, जिसे सबसे पहले 2024 बीजिंग ऑटो शो में पेश किया गया था। इसमें कई कॉन्सेप्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें सबसे आकर्षक है ‘ब्रिलियंट गैलेक्सी’ LED लाइट बार, जो फ्रंट हेडलैम्प्स को जोड़ती है। बेहतर ड्राइविंग और सुरक्षा के लिए इसमें LiDAR सेंसर भी लगाया गया है।
इस SUV के डाइमेंशन इसे लग्जरी कारों की कैटेगरी में और भी खास बनाते हैं। इसकी लंबाई 5,205 मिमी, चौड़ाई 1,999 मिमी, ऊंचाई 1,800 मिमी और व्हीलबेस 3,030 मिमी है। यह इसे Mercedes-Benz GLS से सिर्फ 4 मिमी छोटा बनाता है।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें 2+2+2 की तीन रो सीटिंग मिलती है। सभी सीटें पावर-एडजस्टेबल हैं और इनमें हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन शामिल है। रियर पैसेंजर्स के लिए 17.3-इंच का 3K डिस्प्ले, एक फोल्डिंग टेबल और 9.1 लीटर का रेफ्रिजरेटर जैसी लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं।
ये भी पढ़े: Zero Depreciation Vs Normal Car Insurance, कौन सा है आपके लिए बेहतर विकल्प?
Galaxy M9 PHEV केवल स्पेस ही नहीं, बल्कि फीचर्स के मामले में भी शानदार है। इसमें सभी सीटें खुली होने पर 328 लीटर बूट स्पेस और दूसरी व तीसरी रो फोल्ड करने पर 2,171 लीटर का विशाल बूट स्पेस मिलता है।
म्यूजिक प्रेमियों के लिए इसमें 27-स्पीकर फ्लाइम ऑडियो सिस्टम लगाया गया है, जो थिएटर जैसी साउंड क्वालिटी देता है। ड्राइवर और आगे बैठे पैसेंजर के लिए 12.66-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और 30-इंच के दो बड़े टचस्क्रीन मौजूद हैं, जो इसे टेक्नोलॉजी से भरपूर SUV बनाते हैं।
Geely Galaxy M9 PHEV अपने दमदार डिजाइन, लग्जरी इंटीरियर और एडवांस फीचर्स की वजह से सिर्फ चीन ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल बाजार में भी बड़ी चुनौती पेश कर सकती है। इसकी बुकिंग संख्या पहले ही इसे सफल मॉडल साबित कर रही है।