Maruti Suzuki Victoris की बढ़ी कीमत। (सौ. Maruti)
Victoris Price Hike: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Victoris को भारतीय बाजार में पेश किया था। सितंबर में लॉन्च हुई इस SUV को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन अब लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
कंपनी ने ZXi+ (O) 6-स्पीड मैनुअल और ZXi+ (O) 6-स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत में 15,000 रुपये का इजाफा किया है। यानी जो ग्राहक अब इन वेरिएंट्स को खरीदना चाहते हैं, उन्हें पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
Gaadiwaadi की रिपोर्ट के अनुसार, Maruti Suzuki Victoris कुल 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल और CNG ऑप्शन्स दिए हैं। कीमतों में बदलाव के बाद अब इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti ने इस कार को अपने एरिना डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। लॉन्च के बाद से अब तक Victoris को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है कंपनी को 25,000 से अधिक बुकिंग्स मिल चुकी हैं।
Maruti Suzuki Victoris दो इंजन ऑप्शन्स में आती है:
कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट 21 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है, जबकि हाइब्रिड eCVT वेरिएंट 28.65 किमी/लीटर तक की बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करता है। इसके CNG वेरिएंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें फुल बूट स्पेस दिया गया है, जो आमतौर पर CNG कारों में नहीं मिलता।
ये भी पढ़े: दीवाली पर अपने वाहन को पटाखों से रखें सुरक्षित, अपनाएं ये 5 ज़रूरी उपाय
Maruti Suzuki ने Victoris को फीचर्स के मामले में काफी प्रीमियम बनाया है। इसमें दिए गए हैं:
इन आधुनिक फीचर्स के साथ Victoris न केवल ग्रैंड विटारा जैसी प्रीमियम एसयूवी को टक्कर देती है, बल्कि मिड-साइज सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक स्मार्ट और वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प साबित हो रही है।