एसयूवी ई-विटारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
ऑटो डेस्क: भारतीय बाजार में हर महीने सबसे ज्यादा एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। वहीं कुछ बेहतरीन कारों को लॉन्च किया जाता है। साल 2025 में भी अलग अलग सेगमेंट में अलग अलग एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस साल किस निर्माता की ओर से किस सेगमेंट में किस एसयूवी को कब तक लॉन्च किया जा सकता है, तो चलिए जानते हैं….
मारुति ई-विटारा
मारुति की ओर से जल्द ही नई एसयूवी के तौर पर E Vitara को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि वह कब तक एसयूवी को लॉन्च करेगी। लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों के दौरान इसको औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। यह मारुति की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी जिसे एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। इस एसयूवी को जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया जा चुका है।
टाटा सिएरा
टाटा मोटर्स की ओर से भी जल्द ही सिएरा एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा। लेकिन माना जा रहा है कि फेस्टिव सीजन के पहले इसे औपचारिक तौर पर बाजार में ऑफर कर दिया जाएगा। इसे ICE और EV दोनों ही तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी के प्रोडक्शन के पास वाले वर्जन को ऑटो एक्सपो में पेश किया जा चुका है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिंद्रा XEV 7e
महिंद्रा भी इस साल अपनी एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इसे भी 15 अगस्त के आस-पास भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। नई एसयूवी के तौर पर इस साल महिंद्रा की ओर से Mahindra XEV 7e को लॉन्च किया जा सकता है। इसको BE6 और XEV 9e के बीच पोजिशन किया जाएगा।
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
हुंडई की ओर से भी भारतीय बाजार में अलग अलग सेगमेंट में कई एसयूवी की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से साल के आखिर तक कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hyundai Venue के Facelift वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कॉस्मैटिक बदलावों की जगह नई जेनरेशन वेन्यू को बाजार में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में बदलाव किए जाएंगे।