Honda Shine Bike (सौ. Honda)
भारतीय टू-व्हीलर बाजार में Honda Shine ने एक भरोसेमंद और किफायती बाइक के रूप में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद बन चुकी Shine, Hero Splendor के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है।
Honda Shine की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि मई 2025 में इसकी 1,68,908 यूनिट्स बिकीं, जबकि मई 2024 में 1,42,751 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी बिक्री में साल-दर-साल 18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसकी कामयाबी का कारण है इसका बजट फ्रेंडली प्राइस, शानदार माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस।
Shine 100, Honda की सबसे अफॉर्डेबल बाइक है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹68,794 है। इसमें 98.98cc का OBD2B कम्प्लायंट इंजन दिया गया है जो 7.61 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है।
फीचर्स: CBS (कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम), ड्रम ब्रेक्स, 17-इंच ट्यूबलेस टायर्स, अलॉय व्हील्स, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, और 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं।
अगर आप थोड़ी ज्यादा पावर और बेहतर स्टाइल की चाह रखते हैं तो Shine 125 एक बेहतरीन विकल्प है।
इसमें 123.94cc का एयर-कूल्ड BS6 इंजन है, जो 10.59 bhp की पावर और 11 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai ला रही है Creta का नया हाइब्रिड वर्जन, 2027 में हो सकती है लॉन्च
फीचर्स: CBS, फ्रंट डिस्क ब्रेक, i3S टेक्नोलॉजी, साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, आरामदायक सीटिंग, नए ग्राफिक्स, और टॉप वैरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला डिजिटल क्लस्टर भी शामिल है।
Shine 100 जहां बजट में फिट बैठती है, वहीं Shine 125 स्टाइल और परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। दोनों ही मॉडल अपने सेगमेंट में शानदार माइलेज और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं।