Tata Harrier (सौ. Design/Tata site)
Ganesh Chaturthi. अगर आप भी गणेश चतुर्थी के मौके पर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो यह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट होने वाला है, क्योंकि टाटा मोटर्स अपनी सेल बढ़ाने के लिए गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट के ऑफर लेकर आया है। कंपनी अपनी प्रीमियम कार पर भी ऑफर्स ला चुकी है। आप टाटा सफारी, हैरियर और नेक्सन पर लाखों रुपए की छूट दे रही है। जिसका फायदा उठा सकते हैं।
Tata Harrier एक 5 सीटर SUV है। यह कार 1.5 लाख रुपए की डिस्काउंट के साथ आपको मिल सकती है। वहीं इसमें MY23 मॉडल पर 25 हजार तक से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिलेगा। सबसे ज्यादा डिस्काउंट लोअर-स्पेक वेरिएंट पर मिलने वाला है, जो 70 हजार रुपए का है और टॉप एंड वेरिएंट पर 50 हजार के ऑफर को भी देखा जाएगा। टाटा हैरियर के एक्स-शोरूम प्राइस 14.99 लाख रुपए से शुरू होकर 26.44 लाख रुपए तक होता है।
ये भी पढ़े: जेल से छुड़ने के बाद Pavel Durov कर दी ये अनाउंसमेंट, Telegram में दिखेगा नया फीचर
Tata Nexon में अब 16 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही MY23 मॉडल में एडिशनल कैश डिस्काउंट भी देखने को मिलने वाला है। Tata Nexon की एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो ये 8 लाख रुपये से लेकर 15.8 लाख रुपये तक का है।
Tata में 3-रो एसयूवी सफारी पर 50 हजार से 1.4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। ये ऑफर 20 लाख एसयूवी की सेल पर लगाया जा रहा है। MY23 के मॉडल पर यूजर्स को एडिशनल 25 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। कार के मिड-स्पेक वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा बेनिफिट्स देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही टाटा सफारी की एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो ये 15.49 लाख से लेकर 27.34 लाख तक का है।
ये भी पढ़े: क्या नौकरी खत्म कर देगा AI? इस खतरे का है संकेत
Tata Tigor में MY23 मॉडल पर 90 हजार तक बचाए जा सकते है। लेटेस्ट मॉडल की बात करें तो उसपर 60 हजार तक का डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है। Tata Tigor के एक्स-शोरूम प्राइस को देखा जाएं तो ये 5.65 लाख से 8.90 लाख तक का है।