Future AI.(सौ. Freepik)
Future AI. समय के साथ AI लगातार बढ़ता जा रहा है और हर एक क्षेत्र में अपनी रुचि दिखा रहा है। पहले जहां AI का इस्तेमाल सिर्फ कुछ चीजों की जानकारी निकालने के लिए किया जाता था लेकिन अब यह स्थिति बदल गई है और अब AI टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि वह किसी का स्वरूप लेकर भी उसकी जगह कम कर सकती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या भविष्य में नौकरियां को AI से खतरा होने वाला है।
कॉर्पोरेट की दुनिया में देखे तो AI का काफी विकास कर दिया है। जिसमें एक उदाहरण के तौर पर बताएं तो 45 वर्षीय लेखक को एक दिन फोन करके यह कहा गया कि आपको काम नहीं करना है। वह ईमेल ड्राफ्ट तैयार किया करती थी और उन्हें प्रति शब्द 50 सेंट दिए जाते थे लेकिन जब कंपनी ने उन्हें फोन करके यह कहा कि अब आपकी जगह Chatgpt की सेवा ली जाएगी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उनको अब अपने लिए बैकअप प्लान तैयार करना है क्योंकि यह उनके लिए काफी मुश्किल समय था।
ये भी पढ़े: Airfresh टेक्नोलिजी के साथ आता है ये वॉशिंग मशीन, बारिश के मौसम में भी नहीं होगी परेशानी
ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या भविष्य में AI सभी नौकरियां की जगह ले लेगा? तो इसके लिए हम आपको एक उदाहरण दे कि पहले घोड़ा गाड़ियां हुआ करती थी। जिनका कार ने बदल दिया और कार के आने से कई तरह की रोजगार और पैदा हुए। जिसमें ऑटो असेंबलिंग लाइन और गैस स्टेशंस में रोजगार मिला। ऐसे ही समय के साथ AI के विकास के साथ नई नौकरियां का भी विकल्प बढ़ने लगेगा और मार्केट इसके हिसाब से अपने संरचना को लाभ पहुंचाएगा। AI जितना लाभदायक है उतना ही हमारे लिए परेशानी का कारण भी है। जिसमें हम श्रम के विभाजन को देखते हुए भी काम कर सकते हैं।