Robotaxi from Tesla में क्या है खास। (सौ. Tesla)
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला 22 जून से अपनी सेल्फ-ड्राइविंग रोबोटैक्सी सर्विस लॉन्च करने जा रही है। लंबे समय से इस इनोवेटिव सर्विस का इंतज़ार कर रहे निवेशकों और टेक प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सर्विस की शुरुआत टेक्सास के ऑस्टिन में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की जाएगी। शुरुआती चरण में 10 से 20 मॉडल Y गाड़ियों को रोबोटैक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। ये गाड़ियां सीमित दायरे में चलेंगी और उन पर लगातार नजर रखी जाएगी।
सोशल मीडिया पर ऐसी गाड़ियों के वीडियो पहले ही वायरल हो चुके हैं जिनमें ड्राइवर नहीं दिखाई देता। हालांकि, एलन मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “बस घबराहट हो रही है”, जिससे यह संकेत मिलता है कि लॉन्च की तारीख में बदलाव हो सकता है।
टेस्ला अब कम बजट की इलेक्ट्रिक कारों से ज्यादा फोकस सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर कर रही है। लेकिन, रोबोटैक्सी टेक्नोलॉजी को आम उपयोग में लाना आसान नहीं है। सुरक्षा मानकों, कड़े कानूनों और भारी निवेश जैसी कई चुनौतियाँ इसमें शामिल हैं।
अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो 28 जून तक टेस्ला की गाड़ियां फैक्ट्री से सीधे ग्राहक के घर तक खुद चलकर पहुंचेंगी। भविष्य में कंपनी की योजना है कि कैलिफोर्निया और अन्य राज्यों में भी इस सर्विस को लॉन्च किया जाए।
क्या Rolls-Royce से हो रही है खेतों की जुताई? वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान
गौरतलब है कि टेस्ला दुनिया की पहली रोबोटैक्सी नहीं बना रही। इससे पहले अमेजन की जूक्स कंपनी भी रोबोटैक्सी बना चुकी है और अमेरिका के कई शहरों में उनकी टेस्टिंग हो रही है।
रोबोटैक्सी पूरी तरह से ऑटोमेटेड होती हैं। यह सेंसर, कैमरा, रडार और AI एल्गोरिदम की मदद से बिना ड्राइवर के सुरक्षित रूप से चलने में सक्षम होती हैं। गाड़ी का सिस्टम रास्ते की जानकारी इकट्ठा करता है और बाधाओं को पहचानकर सही दिशा में मार्ग तय करता है।