
Electric vehicle (Source. Freepik)
JSW MG Motor Value Promise: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच JSW MG Motor India ने एक बार फिर EV ओनरशिप को आसान और भरोसेमंद बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी पहले भी देश में नए और अनोखे ओनरशिप मॉडल पेश करती रही है। गौरतलब है कि भारत में पहली बार BaaS (Battery as a Service) प्राइसिंग मॉडल MG मोटर ही लेकर आई थी। इसके बाद कंपनी ने 3 साल की तय रीसेल वैल्यू देने वाला अशोर्ड बायबैक प्रोग्राम शुरू किया था, जिसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
अब इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने “Value Promise’ नाम का एक्सटेंडेड अशोर्ड बायबैक प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें बायबैक कवर की अवधि को 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है। इस कदम का मकसद भारत में EV खरीदने वालों की सबसे बड़ी चिंता रीसेल वैल्यू को कम करना है, क्योंकि इलेक्ट्रिक कार बाजार अभी शुरुआती दौर में है।
ऑटो इंडस्ट्री में पहली बार JSW MG Motor India ने EV ग्राहकों के लिए 5 साल का अशोर्ड बायबैक प्रोग्राम पेश किया है। पहले कंपनी 3 साल बाद गाड़ी की 60 प्रतिशत तक तय कीमत देने का वादा करती थी। अब Value Promise के तहत यह अवधि बढ़ाकर 5 साल कर दी गई है। इस स्कीम में ग्राहकों को 40 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक की तय रीसेल वैल्यू मिलेगी।
यह रीसेल वैल्यू इस बात पर निर्भर करेगी कि ग्राहक कौन-सा प्लान चुनता है। कंपनी ने 3 साल, 4 साल और 5 साल के लिए अलग-अलग प्लान तय किए हैं, जिनमें प्रत्येक अवधि के अनुसार गाड़ी की तय कीमत पहले से निर्धारित होगी। MG का साफ कहना है कि यह बायबैक प्रोग्राम किसी भी लोन या फाइनेंस स्कीम से अलग है।
ये भी पढ़े: नई जनरेशन Kia Seltos भारत में मचाएगी धूम, प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन के साथ अगले हफ्ते होगी लॉन्च
पहले यह सुविधा सिर्फ निजी (प्राइवेट) ग्राहकों के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे कमर्शियल ZS EV मालिकों और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी खोल दिया है। यह प्रोग्राम उन गाड़ियों पर लागू होगा जो 3 साल तक पुरानी हों और जिनकी सालाना रनिंग 60,000 किलोमीटर तक हो।
कंपनी का यह नया Value Promise प्रोग्राम Zuno General Insurance के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य EV खरीदारों को 5 साल तक गाड़ी की कीमत में गिरावट यानी डिप्रिसिएशन के जोखिम से राहत देना है। इसके साथ ही ग्राहक यह तय कर सकते हैं कि वे अपनी गाड़ी अपने पास रखें, कंपनी को वापस करें या किसी दूसरी MG कार में अपग्रेड करें।






