BMW की कार में आई परेशानी। (सौ. BMW)
BMW Recall 2025: जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW AG ने विश्वभर में करीब 3.31 लाख वाहनों को रिकॉल करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि 2015 से 2021 के बीच बनी कुछ गाड़ियों में स्टार्टर मोटर में खामी पाई गई है। इस दोष की वजह से पानी रिस सकता है, जिससे corrosion होकर शॉर्ट सर्किट की संभावना बढ़ जाती है और गाड़ी में आग लग सकती है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस खामी से अमेरिका में 1.95 लाख और जर्मनी में 1.36 लाख गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। हालांकि, कंपनी ने मरम्मत पर आने वाले खर्च का अनुमान जारी नहीं किया है। इससे पहले भी BMW ने 15 लाख गाड़ियां ब्रेकिंग सिस्टम की खामी के चलते वापस मंगाई थीं। उस समय कंपनी ने प्रॉफिट वार्निंग भी जारी की थी।
BMW ने ग्राहकों को सलाह दी है कि जब तक मरम्मत नहीं हो जाती, वे अपनी गाड़ियों को बाहर और इमारतों से दूर पार्क करें। कंपनी ने कहा, “Affected customers should park their vehicles outdoors, at a safe distance from buildings, until the repair is carried out.” मरम्मत पूरी तरह मुफ्त होगी और कंपनी कुछ वाहनों में स्टार्टर मोटर और बैटरी बदलने का काम करेगी।
रिकॉल की गई BMW गाड़ियां इस प्रकार हैं:
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने भी इस समस्या पर उपभोक्ताओं को अलर्ट किया है। एजेंसी ने कहा, “BMW of North America has issued a new park outside recall for nearly 2,00,000 model year 2019-2022 BMW vehicles due to a risk of fire while parked or being driven.”
ये भी पढ़े: छोटे कारों को मिली राहत, BEE ने जारी किए नए फ्यूल-एफिशियंसी ड्राफ्ट नियम
ग्राहक अधिक जानकारी के लिए BMW कस्टमर सर्विस (800-525-7417) पर कॉल कर सकते हैं। वहीं अमेरिका में गाड़ी मालिक NHTSA.gov/recalls पर अपनी गाड़ी का लाइसेंस प्लेट नंबर या 17 अंकों का VIN डालकर रिकॉल की स्थिति जांच सकते हैं।