Bikes with maximum mileage
नई दिल्ली. आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बाइक्स एक ऐसी चीज है, जो अब मिडिल क्लास लोगो के लिए अहम बन गई है। समय पर काम पर पहुंचने से लेकर घर के छोटे-मोटे काम में भी मदद करने तक वह काफी जरूरी है लेकिन कई बार ऐसा होता है की बाइक हमारी जिंदगी का इतना अहम हिस्सा बन जाती है कि उसकी हर एक चीज हमारे लिए मायने रखती है लेकिन लगातार बढ़ रहे ईंधन के दाम की वजह से लोग अब बाइक्स के खर्च पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर चुकी है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं। जिनका टैंक अगर आपने एक बार फुल कराया तो वह एक महीने तक दोबारा भरने की जरूरत नहीं होगी। खासतौर पर अगर आप रोजाना 30 से 40 किलोमीटर का सफर करते हैं। तो ये आपके लिए एक वरदान से कम नहीं होगा।
Bajaj platina 110 की माइलेज की बात करें तो ये लगभग 70 से 75 किमी/लीटर तक की होती है। वहीं इसका इंजन 115cc का है जो इसके फायदें को और बढ़ाता है। आखिर में इस वाइक की विशेषताएं के बारें में बात करें तो कम्फर्टेबल सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर्स, और DTS-i इंजन टेक्नोलॉजी जैसी जीचें आपको मिलने वाली है।
Bajaj Platina 110
ये भी पढ़े: Maruti Suzuki बढ़ाएगी ‘NEXA’ के बिक्री नेटवर्क, छोटे शहरों में जोड़ेगी 100 शोरूम
TVS Sport की माइलेज लगभग 70 से 75 किमी/लीटर की है। वहीं इसका इंजन 110cc वाला है। विशेषतों की बात करें तो इसमें ईकोथ्रस्ट इंजन, स्लीक डिज़ाइन और हल्का वजन मिलता है जो इसको चलाने में आसान बनाता है।
TVS Sport
Hero Splendor iSmart का माइलेज लगभग 68 से 70 किमी/लीटर तक का होता है। वहीं इसका इंजन 113.2cc वाला है जो इसमें पॉवर को जोड़ता है। विशेषताएं बताए तो i3S टेक्नोलॉजी यानी इंजन ऑटोमैटिकली बंद/चालू होना, स्टाइलिश लुक शामिल है।
Hero Splendor iSmart
ये भी पढ़े: BSA की इस बाइक से होगी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की टक्कर, कीमतों में किया है अंतर
Honda CD 110 Dream की माइलेज लगभग 65 से 70 किमी/लीटर की है। यह इंजन के मामले में 109.51cc का होता है। इसकी विशेषताओं में Honda Eco Technology (HET), लंबा और आरामदायक सीट शामिल होती है।
Honda CD 110 Dream
Hero HF Deluxe का माइलेज लगभग 65 से 70 किमी/लीटर का है। वहीं इसका इंजन 97.2cc वाला होता है। वहीं खास विशेषताओं में i3S टेक्नोलॉजी, साइलेंट स्टार्ट, विश्वसनीयता शामिल है।
Hero HF Deluxe
ये वो बाइक्स है जिसको चुनने के बाद आप बड़े आराम से पैसों की बचत कर सकते है। इसके साथ ही आपको बार बार टैंक पूरा भरवाने की परेशानी को भी नहीं झेलना पड़ेगा। वहीं बात दें कि आप आपनी बाइक्स का माइलेज उनका अच्छे से ख्याल रख कर बढ़ा सकते है। जिसमें समय से सर्विसिंग और सही तरह से अपनी बाइक्स को राइड करना जरूरी है।