रॉयल बाइक गोल्ड स्टार 650 (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर ब्रिटिश ऑटोमेकर BSA की रॉयल बाइक गोल्ड स्टार 650 (Gold Star 650) भारतीय बाजार में आ चुकी है। ग्लोबल मार्केट में ये बाइक साल 2021 से मार्केट में बिक रही थी। वहीं अब क्लासिक लेजेंड्स ने इस बाइक को इंडियन मार्केट में भी पेश कर दिया है।
लेकिन अब इसकी कड़ी टक्कर नज़र आने वाली है। बीएसए की इस पावरफुल बाइक की टक्कर भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650) से देखने को मिलेगी।
बीएसए और रॉयल एनफील्ड दोनों ही बाइक्स के लुक्स की बात करें, तो ये मोटरसाइकिल रेट्रो डिजाइन में आती हैं। गोल्ड स्टार के इस डिजाइन को क्लासिक लुक दिया गया है। वहीं इंटरसेप्टर 650 रोडस्टर डिजाइन के साथ मार्केट में उपलब्ध है।
The BSA Gold Star 650 has officially brought back the golden age of motorcycling only better. #BSAGoldStar650 pic.twitter.com/6ajjODc0Iy
— Ankush choudhary (@Ankush_0_) August 15, 2024
रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक के डिजाइन को बेहतर बनाया है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक के डिजाइन को और बेहतर करने के लिए कुछ एलीमेंट्स को शामिल किया है। इन्होंने इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प लगाई गई हैं और पहियों को अलॉय व्हील्स से बदला गया है।
यह भी पढ़ें- महिंद्रा एंड महिंद्रा ने किया ईवी का समर्थन, कहा यूपी की तरह सपोर्ट करें अन्य राज्यों की सरकारें
बीएसए गोल्ड स्टार 650 में 652 cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वॉल्व इंजन लगा है। इस बाइक में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 45 hp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 55 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इस बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। गोल्ड स्टार 650 में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की दी गई है।
वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 648 cc, पैरेलल-ट्विन, 4-स्ट्रोक, सिंगल ओवरहेड कैम, एयर/ऑयल-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है। इस इंजन से 7,150 rpm पर 47 bhp की पावर मिलती है और 5,250 rpm पर 52 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इस बाइक के इंजन के साथ में 6-स्पीड ट्रांसमिशन जुड़ा है। ये बाइक 13.7 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ बाजार में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 1 अक्टूबर से लागू होंगे सख्त सुरक्षा नियम
इंटरसेप्टर 650 का बेस मॉडल 3.03 लाख रुपये में मार्केट में मौजूद है। इसकी तुलना में बीएसए ने अपनी बाइक की शुरुआती कीमत को राइवल मोटरसाइकिल की तुलना में चार लाख रुपये कम पर उतारा है। गोल्ड स्टार 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम की कीमत 2.99 लाख रुपये रखी गई है।
लेकिन इस मोटरसाइकिल टॉप-एंड मॉडल की कीमत 3.35 लाख रुपये तक जाती है, जो कि रॉयल एनफील्ड के मॉडल से ज्यादा है। इंटरसेप्टर 650 के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम की कीमत 3.31 लाख रुपये है।