10 लाख में डीजल कार (सौ. Freepik)
भारत में डीजल इंजन वाली एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ रही है। वजह साफ है—इन गाड़ियों की पावरफुल परफॉर्मेंस, शानदार माइलेज और लंबी दूरी के सफर में आराम का अहसास। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक है और आप एक दमदार डीजल SUV की तलाश में हैं, तो आपके पास कुछ बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं जो लुक्स, फीचर्स और विश्वसनीयता के मामले में किसी भी महंगी गाड़ी को टक्कर देते हैं।
ग्रामीण और कठिन इलाकों के लिए खासतौर पर पसंद की जाने वाली Mahindra Bolero Neo और Neo+ अब और भी आधुनिक अंदाज में उपलब्ध हैं।
टाटा नेक्सन डीजल अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद SUVs में से एक है।
हुंडई वेन्यू डीजल वेरिएंट में S+, SX और SX (O) ट्रिम्स मिलते हैं।
किआ सॉनेट एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV है जो स्टाइल और फीचर्स के मामले में युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है।