जुलाना से पहलवान विनेश के सामने आप ने पहलवान कविता दलाल को मैदान में उतारा (सोर्स:-सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा का चुनाव होना है। राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों का चयन करने में व्यस्त है। कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा के बीच अब आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की बैक टू बैक सूची जारी कर चुनावी दांव खेलना शुरू कर दिया है। जी हां आज आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है, जिसमें आम आदमी पार्टी ने कुल 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है, लेकिन इस सूची में ध्यान केंद्रीत करने वाला पल आम आदमी पार्टी का पहलवानी दांव रहा है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के जुलाना से कांग्रेस की उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट के सामने पहलवान कविता दलाल को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी का ये दांव लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। जाहिर सी बात है कि विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी का ये दंगल का दांव कांग्रेस और विनेश के सामने एक बड़ी चुनौती के तौर पर है।
ये भी पढ़ें:-मोदी सरकार ने बुजुर्गों को दी सौगात, आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री में मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
आम आदमी पार्टी की जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनी पहलवान कविता दलाल साल 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। जानकारी के लिए बता दें कि महिला पहलवान कविता दलाल देश की पहली WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) पहलवान हैं। कविता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के मालवी गांव में हुआ था। उनकी शादी गांव बिजवाड़ा निवासी गौरव तोमर से हुई है।
बात अगर कविता दलाल के पहलवानी करियर की करें तो कविता दलाल ने अपने करियर की शुरुआत पावर गेम वेट लिफ्टिंग से की थी। उसके बाद WWE रेसलिंग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की, जिसके बाद अब कविता राजनीति की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
चलिए डमाडोल होती कुछ चुनावी समीकरण पर ध्यान देते है। कांग्रेस के द्वारा पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार घोषित करना एक फायदे का सौदा है। इसी साल पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से मात्र 100 ग्राम वेट के कारण बाहर हुई विनेश के साथ जुलाना समेत पूरे देशवासियों की सहानुभूति है, ऐसे में कांग्रेस ने अत्यधिक सोंत समझ कर विनेश को जुलाना से उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के इस प्लान का तोड़ निकालते हुए जुलाना के सीट से कविता दलाल को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस के प्लान पर पानी फेर दिया है।
ये भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर की जनता को लुभाने में लगी कांग्रेस, ‘पांच गारंटी’ का फेंका पासा
जी हां क्योंकि कविता दलाल भी एक जानी मानी पहलवान है उन्होंने करियर की शुरुआत पावर गेम वेट लिफ्टिंग से की थी। उसके बाद WWE रेसलिंग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की। जब से कविता दलाल को जुलाना से आम आदमी पार्टी से टिकट मिला है, विनेश फोगाट के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। अब देखने वाली बात ये है कि 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जुलाना की जनता किस पहलवान को अपनू प्रत्याशी चुनती है।