जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की (सोर्स:-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना कदम आगे बढ़ाते हुए 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की ये तीसरी सूची काफी सोंची समझी प्रतित हो रही है। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी की तीसरी सूची में बसोहली से पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह पर चुनावी दांव खेला है।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होने है, जिसकी शुरुआत 18 सितंबर को होगी, वहीं दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण एक अक्टूबर को होना है। इसके साथ ही मतगणना 8 अक्टूबर को होने है। कांग्रेस ने तीसरी सूची में एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष नीरज कुंदन बिशनाह से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
आरएस पुरा- जम्मू साउथ से रमन भल्ला
लंगेट से इरशाद गनी
सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद डार
वागूरा-क्रीरी से इरफान हफीज लोन
उधमपुर वेस्ट से सुमित मंगोत्रा
रामनगर (एससी) से मूलराज
बनी से काजल राजपूत
बिलावर से मनोहर लाल शर्मा
बसोहली से लाल सिंह
जसरोटा से ठाकुर बलबीर सिंह
हीरानगर से राकेश चौधरी
रामगढ़ (एससी) से यशपाल कुंदल
सांबा से कृष्ण देव सिंह
बिश्नाह (एससी) से नीरज कुंदन
बाहू से टीएस टोनी
जम्मू पूर्व से योगेश
नगरोटा से बलबीर सिंह
जम्मू पश्चिम से ठाकुर मनमोहन सिंह
मढ़ (एससी) से मूलाराम
पार्टी ने सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद डार, ऊधमपुर पश्चिम से सुमित मंगोत्रा, सांबा से कृष्णदेव सिंह और जम्मू पश्चिम से ठाकुर मनमोहन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अब तक कुल 34 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट। pic.twitter.com/5iJBGBV899
— Congress (@INCIndia) September 9, 2024
दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पांच सीट पर दोस्ताना मुकाबले का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में – 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।
जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। जहां राज्य की 90 सीटों में से कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इनके अलावा पांच सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा, जिसमें बनिहाल, डोडा, भद्रवाह, नगरोटा और सोपोर शामिल हैं।