
एलन मस्क
बीजिंग/वाशिंगटन: खबर सामने आ रही है कि अमेरिका में चाइनीज कंपनी टिकटॉक (TikTok) के अगले मालिक एलन मस्क होंगे। तमाम दावों के बाद चीनी कंपनी टिकटॉक ने जवाब दिया है।
दावा किया गया था कि चीन की सोशल मीडिया कंपनी अमेरिकी ऑपरेशन्स को एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रही है। टिकटॉक ने इस दावे और रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।
विदेशक की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टिकटॉक के प्रवक्ता ने ग्लोबल न्यूज संस्थान बीबीसी न्यूज से कहा कि हमसे कोरी कल्पना पर टिप्पणी करने की उम्मीद मत करिए। टिकटॉक कई बार कह चुका है कि वो इसे नहीं बेचगा।
टिकटॉक को लेकर क्या था दावा समझें
हाल ही में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीनी अधिकारी विकल्प की तलाश कर रहे हैं। ऐसे विकल्प पर विचार कर रहे हैं जिसमें अगर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ऐप पर प्रतिबंध को बरकरार रखता है तो अमेरिका में इसका कारोबार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति यानी एलन मस्क को बेचा जा सकता है।
क्या है मामला
दरअसल, अमेरिका के सर्वोच्च न्यायिक प्राधिकरण यानी सुप्रीम कोर्ट ने टिकटॉक द्वारा प्रतिबंध हटाने की अंतिम याचिका पर लगभग 20 घंटे पहले सुनवाई की। जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया कंपनी टिकटॉक को अमेरिका में तब तक प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा जब तक कि इसे 19 जनवरी तक इसकी चीनी मूल कंपनी बाइटडांस द्वारा बेच नहीं दिया जाता।
20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे ट्रंप
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जो प्रतिबंध लागू होने के अगले दिन ही पदभार ग्रहण करेंगे। सर्वोच्च न्यायालय से इसे स्थगित करने का अनुरोध किया है। ताकि वे इसका राजनीतिक समाधान ढूंढ सकें। अमेरिकी शीर्ष अदालत ने सुरक्षा चिंताओं के की वजह से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।






