मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर-डायरेक्टर सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन ने बेहद कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। सचिन के अभिनय को काफी लोग पसंद करते हैं। उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की हैं। सचिन (Sachin Pilgaonkar) ने टीवी शो के जरिये लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। सचिन ने एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर (Supriya Pilgaonkar)से शादी की है। खास बात यह है कि इन दोनों का जन्मदिन आज ही यानि 17 अगस्त हो आता है। सुप्रिया, सचिन से 10 साल छोटी हैं।
सचिन पिलगांवकर का जन्म 17 अगस्त, 1957 को मुंबई में हुआ था। सचिन ने 5 साल की उम्र में से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्हें बतौर चाइल्ड एक्टर के बेस्ट रोल के लिए 2 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। सचिन ने साल 1965 में फिल्म ‘डाक घर’ से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन, साल 1967 हुई फिल्म ‘मंझिली दीदी’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने ज्वैलथीफ, ब्रह्मचारी, बचपन और शोले जैसी फिल्मों में काम किया है।
सचिन ने चाइल्ड एक्टर के रुप में ही 60 से अधिक फिल्मों में काम कर लिया था।इसके बाद साल 1975 में सचिन फिल्म ‘गीत गाता चल’ में लीड रोल में नजर आए थे। हालाँकि साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘बालिका वधु’ से उन्हें नई पहचान मिली। इस फिल्म का पॉपुलर गाना ‘बड़े अच्छे लगते हैं’आज भी लोगों की जुबान पर है। इसके बाद उन्होंने त्रिशूल, कॉलेज गर्ल, अंखियों के झरोखे, जैसी फिल्मो में काम किया। सचिन की फिल्म ‘नदिया के पार’ लोगों को बेहद पसंद आई थी। हालाँकि साल 1994 में इस फिल्म का रीमेक बना जिसका नाम ‘हम आपके हैं कौन’ था।
सचिन ने हिंदी के अलावा कई मराठी फिल्मों में काम किया हैं। मराठी फिल्म इंडस्ट्री में सचिन ने ‘गंमत जंमत’, ‘अशी ही बनवाबनवी’, ‘माझा पति करोड़पति’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। सचिन पिलगांवकर फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। फिल्मों में अभिनय के लिए सचिन पिलगांवकर राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं। सचिन डांस रिएलिटी शो नच बलिए में भी आ चुके हैं।
सचिन के पर्सनल लाइफ की बात करे तो। उनकी पत्नी का जन्मदिन भी आज ही के दिन जन्मदिन आता है। सचिन की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प है। सचिन और सुप्रिया की मुलाकात एक मराठी फिल्म के सेट पर हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर सचिन ही थे। इसी फिल्म से सचिन और सुप्रिया की लव स्टोरी शुरू हुई। फिल्मों में साथ काम करते हुए सचिन और सुप्रिया धीरे धीरे एक दुसरे के करीब आने लगे। इसके बाद साल 1985 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के समय सचिन और सुप्रिया की उम्र को लेकर काफी चर्चा हुई थी। क्योकि सुप्रिया सचिन से 10 साल छोटी है।