कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर बड़ी खबर
नई दिल्ली: जहाँ नवंबर की आज पहली तारीख है। वहीं दिवाली के इस त्योहारी सीजन में पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा बड़ा झटका देते हुए 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) में लगातार दूसरे महीने रेट का इजाफा कर दिया है। जहां आखिरी बार बीते सितंबर के महीने में गैस सिलेंडर के दाम में कुछ गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन वहीं नवंबर का आगाज होते ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगा कर दिया है।
जी हां, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 1 नवंबर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 101.50 रुपये बढ़ाए हैं। वहीं नए रेट लागू होने के बाद अब LPG का कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder Rate) राजधानी दिल्ली में 1833 रुपये में मिल रहा है। साथ ही देश के बाकी शहरों में भी इसके दाम बढ़ गए है।
देश के 4 महानगरों में आज से इतने हैं दाम
वहीँ IOCL की वेबसाइट को देखें तो, आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG Cylinder :
हालांकि दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर (Home Gas Cylinder) के दाम में कोई फिलहाल बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार बदलाव बीते 30 अगस्त को देखने को मिला था। तब पूरे देश में गैस सिलेंडर की कीमत में सरकार द्वारा 200 रुपए कम किये गए थे। तब मोदी सरकार ने 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 200 रुपये घटा दिए थे। इस कटौती के बाद सिलेंडर के दाम दिल्ली में 903 रुपये पर पहुंच गए थे।