नई दिल्ली. जहां एक तरफ मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) की घटनाओं के बीच अब एक दूसरी बड़ी परेशानी ने राज्य की ‘बिरेन’ सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं अब खबर है कि, बीते 22 और 23 जुलाई को म्यांमार के 700 से ज्यादा नागरिक घुसपैठ कर मणिपुर में आ घुसे हैं, जिसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से असम राइफल्स से जानकारी मांगी गई है।
वहीं सरकार का असम राइफल्स से ये कहना है कि बिना सही दस्तावेजों के इन नागरिकों ने राज्य में कैसे एंट्री मारी और कैसे इन्हें यहां आने के लिए प्रवेश करने दिया गया है। गौरतलब है कि, बीते शनिवार को भी राज्य में हिंसा भड़क उठी थी।
दरअसल अब सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदार असम राइफल्स से बीते 22 और 23 जुलाई को 718 म्यांमार के नागरिकों के आने की जानकारी मांगी गई है। वहीं राज्य की ‘बिरेन’ सरकार अब इस बात को लेकर भी चिंतित है कि, भारत पहुंचे म्यांमार के नागरिक अपने साथ हथियार लेकर भी आए हैं या नहीं। क्योंकि राज्य में इस वक्त हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। जानकारी दें कि, असम राइफल्स के सेक्टर 28 की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि, 718 शरणार्थी सीमा पार कर चंदेल जिले के जरिए मणिपुर में प्रवेश कर चुके हैं।