मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, फोटो- सोशल मीडिया
Manipur Violence: मणिपुर में पिछले दो सालों से जारी जातीय तनाव के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूड़ाचांदपुर का दौरा किया था। यह उनका मणिपुर में दो वर्षों बाद पहला दौरा था। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की जनता के हौसले और धैर्य की सराहना की थी।
पीएम मोदी के जाते ही एक बार फिर मणिपुर में झड़प हो गई। दौरे के बाद राज्य के उसी जिले में हिंसा भड़क गई। इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों पर पथराव भी किया गया। हालात तब सामान्य हुए जब प्रशासन ने हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को रिहा कर दिया।
हिंसा की शुरुआत उस समय हुई जब पुलिस ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान लगाए गए पोस्टरों और कटआउट्स को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया। यह गिरफ्तारी गुरुवार की रात हुई थी, जब पियरसनमुन और फाइलिएन बाजार इलाके में कई पोस्टर फाड़े गए थे। पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए उठाया, जिनमें से दो को हिरासत में बनाए रखा गया।
रविवार को जैसे ही यह खबर फैली, स्थानीय लोग बड़ी संख्या में चूड़ाचांदपुर पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। भीड़ ने पहले नारेबाजी की और फिर थाने की ओर कूच किया। इसी दौरान RAF के जवानों पर पथराव किया गया। सुरक्षाबलों ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उग्र होती गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। RAF और पुलिस बल को एहतियातन तैनात किया गया था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की सुनवाई के बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया गया, जिसके बाद माहौल धीरे-धीरे शांत हुआ। पुलिस का कहना है कि युवकों को गिरफ्तार नहीं किया गया था, बल्कि पूछताछ के लिए लाया गया था। स्थानीय लोगों का आरोप था कि गिरफ्तारी अवैध तरीके से की गई थी, जिससे गुस्सा भड़क गया।
BREAKING
Massive protest against Modi in Manipur. Women in Manipur protested against Narendra Modi’s visit.
They called his visit a drama .pic.twitter.com/Y5sBeyL3Aq
— Surbhi (@SurrbhiM) September 13, 2025
यह भी पढ़ें: जौनपुर में भयानक हादसा: 50 श्रद्धालुओं से भरी बस के परखच्चे उड़े; 4 की मौत, 9 गंभीर घायल
गौरतलब है कि मई 2023 में मणिपुर में कुकी और मेइती समुदायों के बीच गंभीर जातीय हिंसा भड़की थी। उसी के बाद से राज्य में हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा को राज्य में स्थिरता और शांति के प्रयास के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन ताजा घटना से फिर चिंता बढ़ गई है।