राम लला के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
नई दिल्ली/अयोध्या: आज यानी बुधवार 24 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम मंदिर (Ram Mnadir) में प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन रामलला (Ram Lalla) के दर्शन के लिए रामपथ पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। राम के भक्तों के बीच अयोध्या प्रशासन और पुलिस व्यवस्था की कोशिश। कोशिश यह भी है कि बीते मंगलवार की तस्वीर फिर न दोहराई जाए।
जानकारी दें कि सुबह की मंगला आरती और भोग के बाद सुबह 7 बजे से राम भक्त अपने प्रभु के दर्शन कर सकेंगे। ऐसे में आज भी भगवान रामलला के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर लाखों की संख्या में मौजूद हैं जो अपने रामलला की एक झलक पाने को बहुत बेताब है। इधर भारी भीड़ को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद एक्शन में आ गए हैं। अब CM योगी ने बड़े प्रशासनिक अफसरों के साथ मीटिंग के बाद राम भक्तों को अच्छे से दर्शन हों इसका पूरा एक्शन प्लान तैयार किया है।
इधर सुरक्षा के इंतजामों पर RAF डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने बताया, “कल लोगों को जो परेशानी हुई, आज हमने उसे दुरुस्त करने की कोशिश की है। हमारे लगभग 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। ये तैनाती आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।”
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: RAF Deputy Commandant Arun Kumar Tiwari says “We will ensure that the devotees do not face any difficulty. Around 1000 jawans have been deployed inside and outside the Temple. This deployment will continue for the next few days…” pic.twitter.com/Fx0QGAHJVN
— ANI (@ANI) January 24, 2024
वहीं अयोध्या राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रही लोगों की भारी भीड़ पर UP के डीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, “प्रमुख गृह सचिव और मुझे यहां व्यवस्थाओं को देखने के लिए भेजा गया है। हमने भीड़ प्रबंधन के लिए अब कतार प्रणाली में सुधार किया है।” वहीं IG रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा, “भीड़ लगातार मौजूद है लेकिन उसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं।हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं।”
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh Special ADGLO Prashant Kumar says, “People have gathered here in huge numbers. Principal Home Secretary and I have been sent here… We have improved the queue system for crowd management. We have made channels for the people…” pic.twitter.com/9b5BC05DU5
— ANI (@ANI) January 24, 2024
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: IG Range Ayodhya, Praveen Kumar says, “The crowd is nonstop but preparations are complete… We appeal to the old and Divyang people to schedule their visit after two weeks…” pic.twitter.com/E1PBnlEzDV
— ANI (@ANI) January 24, 2024
गौरतलब है की बीते मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए लेकिन आज भी लाखों लोग अपने प्रभु के इंतजार में है। अब इन सभी राम भक्तों की एक ही आस है कि किसी भी तरह उन्हें अपने प्रभु के दर्शन हो जाएं। हालांकि रामभक्त पूरी तैयारी के साथ अयोध्या पहुंचे हैं, वो तो एक हफ्ते तक इंतजार करने को तैयार हैं। इस बीच रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी खुद रामभक्तों से अपील की है कि वो थोड़ा संयम बरतें, रामलला के दर्शन सबको ही होंगे। फिलहाल रामलला के दर्शन के लिए रामपथ पर भक्तों की धूम है।