नागपुर. भारत आज कोरोना से एक निर्णायक जंग लड़ रहा है। इस कोरोना संक्रमण के चलते जहाँ जनहानि तो हो ही रही है वहीं किसी भी देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था पर भी यह व्यापक असर डाल रही है। अगर हम बात कर रहे हैं अर्थव्यवस्था की तो इसके दो बड़े पहलु खरीदी और बिक्री हैं। यह दोनों ही अवलंबित होतें है विपणन अथार्थ मार्केटिंग पर। अब मुद्दा यह है कि इस महामारी के चलते किस प्रकार का प्रभाव उपभोक्ताओ पर पड़ेगा और इसके साथ ही बाजार के सशक्त ब्रांडो पर विज्ञापन/ विपणन से सम्बंधित परिवर्तन ग्राहकों पर कैसा असर डालेंगे यह भी एक यक्ष प्रश्न होगा।
इन्ही सब बात पर रौशनी डालेंगे हमारे नवभारत-नवराष्ट्र की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ‘Lockdown, Vibes’ कार्यक्रम पर आज शाम 5 बजे नवभारत के फेसबुक पेज ( https://www.facebook.com/enavabharat ) पर, हमारे ख़ास मेहमान हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष अमित तिवारी। अमित मार्केटिंग क्षेत्र से सबंधित रखते हैं। आईये जानते है इनके बारे में।
अमित वर्तमान में Havells India Ltd में बतौर उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। वे कंपनी के एटीएल, बीटीएल, मीडिया प्लानिंग और मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं को जैसे डिजिटल मार्केटिंग, रिटेल आइडेंटिटी, एक्टिवेशन प्रोग्राम्स, इफेक्टिव प्रोग्राम्स और ब्रांड इंगेजमेंट आदी पर नजर रखते हैं। अगर हम श्रीमान अमित के कार्यकुशलता पर नजर डालें तो हम पायेंगे कि वे फिलिप्स,हीरोहोंडा(HEROHONDA),नेस्ले(NESTLE), परफ़ेक्टी(Perfetti)और आईटीसी(ITC) जैसे दिग्गजों के साथ भी कार्य का अनुभव रखते हैं।
यह तो थी इनके कार्यानुभव कि बातें लेकिन अगर हम उनके कार्यकुशलता कि बात करें तो जानब एक मिनिट रुकिए और देखिये उनके लम्बे अनुभवों को और उसके लिए उनको मिली कामयाबी पर। अमित वर्ष 2019 में IMPACT द्वारा आयोजित 40 वर्ष से कम उम्र के मार्केटिंग जगत के शीर्ष कामयाब व्यक्ति चुने गए थे। वहीं PCS(PITCH CMO Summit)द्वारा 2018 में सर्वश्रेष्ठ CMOके रूप में भी उन्हें पुरस्कृत किय गया था। उन्हें 2018 में कोटेलर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस,मार्केटिंग क्षेत्र के CANNESअवार्ड्स 2013, OOH अवार्ड्स 2011, ब्रांड लीडरशिप अवार्ड 2011 और ग्लोबल यूथ मार्केटिंग अवार्ड्स जैसे बहुत से पुरस्कार और अलंकर इनकी कामयाबी कि फेहरिस्त में शामिल है। इतना ही नहीं वे कैंपेन इंडिया-Aलिस्ट(Campaign India A-List)के लिए वर्ष 2018 में मार्केटिंग, विज्ञापन और मीडिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में भी चुने गए थे। सम्प्रति वे नियमित रूप से प्रमुख मार्केटिंग, विज्ञापन और मीडिया पुरस्कार समाहरोह कार्यक्रमों में बतौर पैनलिस्ट और जूरी के रूप में भी आमंत्रित किये जाते हैं।
अमित तिवारी ने ISB Kellogand Wharton(इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ बिज़नस) से से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGPMax)किया है। वे ISB हेदराबाद के पूर्व छात्र (Alumnus)भी हैं। इससे पहले, वह लंदन गए और अंतर्राष्ट्रीय विपणन प्रबंधन (IMM) में भी अध्यन किया। वहीं अपने ज्ञान के क्षितिज का और विस्तार करते हुए, उन्होंने ISB (इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, हैदराबाद) से एक प्रमाणित विपणन संचार पाठ्यक्रम भी किया हुआ है।
अमित तिवारी हमारे नवभारत-नवराष्ट्र की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ‘Lockdown,Vibes’ कार्यक्रम में आज वह बतौर मुख्य अतिथि नवभारत के फेसबुक पेज ( https://www.facebook.com/enavabharat ) पर रहेंगे और वे कोरोना वायरस के चलते उपभोक्ताओ पर पड़ने वाले प्रभाव को समझायेंगे । वे ब्रांडों के विज्ञापन / विपणन में संबंधित परिवर्तन का ग्राहकों पर होने वाले असर से भी हमें अवगत कराएंगे।