प्रतीकात्मक तस्वीर ( फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार यहां दिल्ली (Delhi) और आसपास के इलाकों में बीते शुक्रवार रात धूल भरी आंधी चलने के बाद आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में बदलाव महसूस हुआ है। दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज दिल्ली-NCR में तेज आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीँ इसके मुताबिक, दिल्ली-NCR से सटे कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने और जोरदार बारिश की भी अपार संभावना है।
दिल्ली के अलावा आज इन राज्यों में भी अलर्ट
वहीं दिल्ली एनसीआर के अलावा मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में आया यह बदलाव हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी अपना असर दिखाने वाला है। इन राज्यों में भी कई इलाकों में आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश के भी आसार बन रहे हैं। वहीं मामले पर IMD के मुताबिक मध्य भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कई इलाकों में अगले चार दिनों तक बारिश का मौसम भी रह सकता है।
IMD ने पूर्वानुमान किया था कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। दिल्ली में रात में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात हल्की बारिश होगी।”
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल की इस अवधि के लिए सामान्य है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। IMD के मुताबिक, दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 47 से 64 प्रतिशत के बीच रही। मौसम कार्यालय के मुताबिक, आज यानी शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
बाकी देश में कैसा है आज का मौसम
इधर स्काईमेट वेदर की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान नॉर्थ ईस्ट, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों के साथ केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। वहीं यहां बिजली गिरने के साथ आंधी के आसार भी बन रहे हैं। इसके साथ ही आज जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश की सम्भावना है।