
कोलंबिया में भीषण विमान हादसा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Yeison Jimenez Plane Crash: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के पास हुए एक भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कुल छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कोलंबिया के बेहद लोकप्रिय गायक और गीतकार येइसन जिमेनेज भी शामिल थे। जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई, संगीत जगत और उनके लाखों प्रशंसकों में गहरा सदमे में आ गए।
यह हादसा कोलंबिया के बोयाका प्रांत में हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया है कि चार्टर विमान ने जुआन जोस रोंडॉन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन वह आवश्यक ऊंचाई हासिल करने में असफल रहा। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान रनवे के पास स्थित एक खेत में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल से सामने आए वीडियो में देखा गया कि छोटा विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था और उसका मलबा आग की लपटों में घिरा हुआ था। यह हादसा बोयाका के पाइपा और दुइतामा के बीच के इलाके में हुआ, जहां राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया।
अधिकारियों के अनुसार, इस निजी विमान में पायलट समेत कुल छह लोग सवार थे। इनमें येइसन जिमेनेज के अलावा उनकी टीम के चार अन्य सदस्य भी शामिल थे, जिनकी इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि जिमेनेज बोयाका में एक प्रस्तुति देने के बाद मारिनिला में आयोजित अपने अगले कार्यक्रम के लिए मेडेलिन एयरपोर्ट जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने निजी चार्टर विमान से यात्रा करने का फैसला किया था।
देखें वीडियो-
🚨 #VIDEO | Momento exacto del accidente aéreo en el que falleció Yeison Jiménez en Paipa, Boyacá.
La avioneta despega, se eleva pocos metros, gira a la derecha y el ala impacta contra el suelo. Llamas instantáneas. Los 6 ocupantes fallecieron.#YeisonJiménez #QEPD pic.twitter.com/aMbgBcmdCX — NotiFlick (@NotiFlick) January 11, 2026
येइसन जिमेनेज की असमय मौत ने उनके प्रशंसकों को पूरी तरह स्तब्ध कर दिया है। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है। लोग उनकी संगीत यात्रा, उनके गीतों और उनके व्यक्तित्व को याद करते हुए भावुक संदेश साझा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने खोली पाकिस्तान की पोल, बोला- ‘फौज मुझे खुद बुलाती है’
एक प्रशंसक ने लिखा कि उनकी मौत ने दिल को झकझोर कर रख दिया है, वहीं एक अन्य ने भावुक होकर कहा कि जिमेनेज ने कई बार हवाई दुर्घटना में मरने का सपना देखने की बात कही थी और आज वही सपना हकीकत बन गया। यह घटना न सिर्फ संगीत जगत के लिए, बल्कि पूरे कोलंबिया के लिए एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है।






