डोनाल्ड ट्रंप, फोटो( सो. सोशल मीडिया)
Donald Trump Middle East Visit: व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को मध्य पूर्व का दौरा करेंगे। यह यात्रा उस समय हो रही है जब इजरायल और हमास ने गाजा शांति योजना पर हस्ताक्षर किए हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप सबसे पहले इजरायल जाएंगे और संभवतः मिस्र का भी दौरा करेंगे।
हालांकि, अभी तक इस यात्रा में शामिल अन्य देशों की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले ट्रंप ने बताया था कि इजरायल और हमास ने उनके शांति प्रस्ताव के पहले चरण पर सहमति जताई है, जिसके तहत युद्ध रोकने और कुछ बंधकों एवं कैदियों की रिहाई शामिल है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि इसका मतलब है कि सभी बंधक जल्द ही रिहा कर दिए जाएंगे और इजरायल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुलाएगा। यह कदम एक मजबूत, स्थायी और टिकाऊ शांति की ओर पहला कदम माना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि “ईश्वर की कृपा से हम सभी बंधकों को घर वापस लाएंगे।”
इसके बाद हमास ने भी कहा है कि इस समझौते के तहत इजरायली सैनिकों की वापसी होगी, साथ ही मदद की सामग्री गाजा में प्रवेश कर सकेगी और बंधकों तथा कैदियों का आदान-प्रदान भी संभव होगा। अधिकारियों के मुताबिक, हमास इस सप्ताह के अंत तक सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा करने की योजना बना रहा है, जबकि इजरायली सेना गाजा के अधिकांश हिस्सों से पीछे हटना शुरू कर देगी।
यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी दिल्ली पहुंचे, भारत में देवबंद और ताजमहल का करेंगे दौरा
हालांकि कई सवाल अब भी बरकरार हैं, लेकिन दोनों पक्ष पिछले महीनों की तुलना में युद्ध को खत्म करने के अधिक करीब दिखाई दे रहे हैं। इस संघर्ष में हजारों फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, गाजा का अधिकांश हिस्सा तबाह हो गया है और इसने पश्चिम एशिया में अन्य सशस्त्र टकरावों को भी जन्म दिया है। इस युद्ध के खिलाफ दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हुए और इजरायल पर बड़े पैमाने पर नरसंहार के आरोप लगाए गए, जिन्हें इजरायल लगातार खारिज करता रहा है।