उस्मान हादी का जनाजा कल, डिजाइन फोटो
Bangladesh Violence Latest News Upadate: बांग्लादेश में कट्टर भारत-विरोधी नेता और छात्र राजनीति से जुड़े रहे शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देशभर में हालात बिगड़ गए हैं। उनकी मौत की खबर सामने आते ही कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए जो देखते ही देखते हिंसक हो गए। हालात ऐसे बन गए कि ढाका और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।
इसी हिंसा के बीच ढाका के पास भालुका इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां ईशनिंदा के आरोप में दंगाइयों ने एक हिंदू युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला और बाद में उसके शव को जला दिया। इस घटना ने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस बीच शरीफ उस्मान हादी का शव सिंगापुर से ढाका एयरपोर्ट पहुंच चुका है। प्रशासन के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे हादी के शव को ढाका स्थित जातीय संसद भवन के साउथ प्लाजा लाया जाएगा जहां उनकी जनाजे की नमाज अदा की जाएगी। इसे लेकर प्रशासन ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह का बैग या भारी सामान साथ न लाएं। इसके साथ ही संसद भवन और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
बताया गया है कि 12 दिसंबर को ढाका में बाइक सवार हमलावरों ने हादी को गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल हादी को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था जहां गुरुवार रात उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर फैलते ही बांग्लादेश के कई शहरों में गुस्सा फूट पड़ा और विरोध प्रदर्शन तेज हो गए।
हत्या के मामले में मुख्य आरोपी फैसल करीम के भारत भागने का दावा किया जा रहा है। बांग्लादेशी सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, फैसल करीम हादी की हत्या से एक दिन पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक रिजॉर्ट में गया था। वहां उसने कथित तौर पर कहा था कि ‘कल कुछ ऐसा होगा, जिससे बांग्लादेश हिल जाएगा।’
यह भी पढ़ें:- PTI के बाकी नेता जेल में, कुरैशी बाहर… क्या पाकिस्तान में इमरान खान की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है?
जांच में यह भी सामने आया है कि यह हमला किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि एक संगठित साजिश का नतीजा था। पुलिस के मुताबिक, एक पूर्व काउंसलर को इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। करीब 20 लोग फंडिंग, हथियारों की व्यवस्था, हमले की योजना और आरोपियों को फरार कराने में शामिल थे। रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं, बांग्लादेश सरकार के अंतरिम सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा और हिंदू युवक की हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने साफ कहा कि ‘नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है’ और इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।